/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/09/rahulgandhicwc-98.jpg)
कांग्रेस सीवीसी मीटिंग (फाइल)
कांग्रेस पार्टी ने कार्यसमिति की बैठक बुलाई है, इस बैठक में पार्टी के नये अध्यक्ष का फैसला करने पर चर्चा करेगी. लिहाजा पार्टी संविधान के अनुसार कार्यसमिति सबसे पहले राहुल गांधी का इस्तीफा स्वीकार करेगी और इसके बाद नये अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी सूत्रों के मुताबिक पार्टी में व्यापक अंदरूनी राय यही है कि नये पूर्णकालिक अध्यक्ष पर कोई फैसला नहीं हो पाता है, तो कार्यसमिति को अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त कर देना चाहिए. सीवीसी की बैठक के बारे में बातचीत के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी और केसी वेणुगोपाल सोनिया गांधी के घर पर बात-चीत के लिए आए थे.
Delhi: Ahmed Patel, KC Venugopal, and A K Anthony leave after meeting Sonia Gandhi at her residence. pic.twitter.com/tNCSUq6TaV
— ANI (@ANI) August 9, 2019
बन सकता है विशेष पैनल
गांधी परिवार से बाहर के चेहरे पर पार्टी नेताओं के बीच सहमति बनाने की चुनौती को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि कार्यसमिति फिलहाल अंतरिम अध्यक्ष का ही चुनाव करेगी। नेताओं का एक विशेष पैनल बनाने का भी फैसला लिया जा सकता है। इस पैनल को पार्टी में चर्चा कर अंतरिम अध्यक्ष के नाम का चयन करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
Source : मोहित राज दुबे