logo-image

राहुल गांधी का बड़ा बयान- जब तक नरेंद्र मोदी को हरा ना दूं, पीछे नहीं हटूंगा

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. अररिया में रैली को संबोधित  करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि जब तक वह पीएम मोदी को हरा नहीं देंगे, वो पीछे नहीं हटेंगे.

Updated on: 04 Nov 2020, 03:40 PM

अररिया:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. बिहार के अररिया में रैली को संबोधित  करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि जब तक वह पीएम मोदी को हरा नहीं देंगे, वो पीछे नहीं हटेंगे. राहुल ने कहा कि नफरत को प्यार से काटा जा सकता है. हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं, उनकी सोच के खिलाफ लड़ रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी के दिल में गरीबों-किसानों-मजदूरों के लिए कोई जगह नहीं है.

यह भी पढ़ें: अरबपतियों को आजादी दी गई और किसानों को गुलाम बनाया : राहुल

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बदलने को वादा किया था तथा प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन कोई भी वादा नहीं निभाया. राहुल ने मोदी सरकार की नोटबंदी पर चर्चा करते हुए कहा, 'कालाधन से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने नोटबंदी करने की बात कहीं थी, उस समय आप लाइन में खड़े थे, क्या कोई काला धन वाला लाइन में था? क्या कोई अरबपति लाइन में लगा था.'

उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने हमारी ही जेब से पैसा निकाल कर बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर दिया, अरबपतियों को पकड़ा दिया. आपको कहते हैं काले धन से लड़ना है, लेकिन पूरे देश को अब सच्चाई समझ आ चुकी है.' राहुल ने कहा कि यहां के किसान मक्का और धान उपजाते हैं, लेकिन यहां लोगों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता. यहां से बिचैलिए कम दाम में खरीदकर उसे पंजाब और हरियाणा में उंचे दाम पर बेच देते हैं. क्योंकि नरेंद्र मोदी जी ने नए बिचौलियों के लिए रास्ता साफ किया है. ये छोटे बिचौले नहीं बल्कि सबसे बड़े बिचौलिए अंबानी और अडानी के लिए है.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल बोले-दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेव, बेड की कमी के लिए जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस नेता ने कहा, 'दुनिया के सबसे बड़े गोदाम बनने जा रहे हैं. आपका मक्का, चावल यहां आप 800 रूपये में बेचते हो और वही मक्का और चावल दुनिया के सबसे बड़े गोदाम में जा रहा है, जो अंबानी और अडानी का है. मोदी जी कहते हैं, किसान को हमने आज़ाद किया. अब किसान अपना धान और मक्का कहीं भी बेच सकता है. लेकिन मोदी जी एक बात बताइए कि वो बेचेगा कैसे? सड़क से ही तो जाएगा, लेकिन बिहार में सड़क कहां है.'

उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दिल में अगर किसान-मजदूरों के लिए जगह होती तो जो कोरोना के समय में हुआ, वो किसानों के साथ कभी नहीं होता . नरेंद्र मोदी जी ने बिना किसी नोटिस, बिना किसी चेतवानी के लॉकडाउन कर दिया। जैसे नोटबंदी की थी वैसे ही लॉकडाउन कर दिया. बिहार और अन्य प्रदेशों के जो गरीब मजदूर थे, उन्हें भूखे-प्यासे हजारों किलोमीटर चलकर वापस आना पड़ा.'

यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट ने 1810 करोड़ रुपए के हाइड्रो पावर परियोजना को दी मंजूरी 

राहुल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी ने बिना किसी नोटिस, बिना किसी चेतवानी के लॉकडाउन कर दिया. जैसे नोटबंदी की थी वैसे ही लॉकडाउन कर दिया। बिहार और अन्य प्रदेशों के जो गरीब मजदूर थे, उन्हें भूखे-प्यासे हजारों किलोमीटर चलकर वापस आना पड़ा. मजदूरों ने मुझसे कहा कि प्रधानमंत्री के दिल में हमारे लिए कोई जगह नहीं है. ये प्रधानमंत्री अमीरों का है, गरीबों का नहीं अब इन सबके बावजूद भी नरेंद्र मोदी जी और नीतीश जी बिहार में आकर युवाओं से वोट मांगते हैं. नीतीश आपने क्या किया इन पांच सालों में? आप सड़क दी? नहीं। गन्ने की शुगर मिल या मक्के की फ़ैक्टरी दी? नहीं.'

इस दौरान रैली से ईवीएम को लेकर आई समर्थकों की आवाज पर राहुल गांधी ने कहा, 'ईवीएम अब ईवीएम नहीं है. ईवीएम अब एमवीएम है यानी मोदी वोटिंग मशीन. लेकिन, बिहार में इस बार युवा गुस्से में है. इसलिए चाहे ईवीएम हो या एमवीएम (मोदी वोटिंग मशीन) हो, महागठबंधन की ही जीत होगी.'