कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज भोपाल के जम्बूरी मैदान में एक किसान रैली को संबोधित करेंगे. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राहुल गांधी का ये दूसरा दौरा होगा. इससे पहले राहुल गांधी मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान पहुंचे थे. भोपाल के जम्बूरी मैदान में होने वाली आज की सभा को आभार सम्मेलन का नाम दिया गया है. दरअसल इस आभार सम्मेलन के जरिए कांग्रेस मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करना चाहती है.
यह भी पढ़ें: नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने 26 को उतारा मौत के घाट, हमलावरों ने 7 लोगों को किया अगवा
लिहाजा पूरे मध्यप्रदेश से किसानों, महिलाओं और युवाओं को भोपाल बुलाया गया है. राहुल गांधी दोपहर दो बजे सभा स्थल पहुंचेंगे और सभा को सम्बोधित करेंगे.
मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य में किसानों के ऋण माफी कर रही है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने की अमेरिका रेसिप्रोकल ट्रेड अधिनियम पारित करने की अपील, अन्य देशों पर शुल्क लगाने की बढ़ेगी शक्ति
एक साल पहले राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे और इसके बाद कांग्रेस ने लगातार तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाई थी. तीनों ही राज्यों ने कांग्रेस ने किसानों के कर्जमाफी का ऐलान किया था जिसके चलते वो तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने में सफल हुए थे.
Source : Niraj Srivastav