/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/26/rahul-gadhi-2605-12.jpg)
राहुल का मोदी सरकार पर हमला, फेलियर पर स्टडी में शामिल होंगी ये 3 चीज( Photo Credit : फाइल फोटो)
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) के दौर में भारत अब दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. पहले अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत (India) चौथे स्थान पर था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मरीज आने के कारण भारत में रूस से अधिक मामले हो गए हैं. इस मसले पर विपक्ष ने अब केंद्र सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है.
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों का दावा, हवा से भी फैलता है कोरोना वायरस, WHO से की संशोधन की मांग
भारत में बहुत तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों के मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है. वीडियो को साझा करते हुए राहुल गांधी ने कैप्शन में लिखा है कि भविष्य में जब फेलियर पर कोई स्टडी होगी, तो उनमें कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी शामिल होंगे. राहुल गांधी ने कहा है कि इन तीनों को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में फेलियर के तौर पर पढ़ाया जाएगा.
Future HBS case studies on failure:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 6, 2020
1. Covid19.
2. Demonetisation.
3. GST implementation. pic.twitter.com/fkzJ3BlLH4
राहुल ने नरेंद्र मोदी के जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ 21 दिनों में जंग जीती जा सकती है. इसके साथ वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई 100 दिन से ऊपर पहुंच चुकी है और भारत कोविड-19 से प्रभावित देशों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ पहुंचा है.
यह भी पढ़ें: कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन? पूरी दुनिया के सामने आज भी यही सबसे बड़ा सवाल
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया था. उन्होंने कहा था कि इन 21 दिनों में अपने घर के अंदर रहकर कोरोना वायरस से जंग जीती जा सकती है. लेकिन करीब 4 महीने का वक्त तय होने के बाद भारत में स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई है. भारत अब दुनिया में कोविड-19 से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. भारत में अब तक कोरोना वायरस से 6,73,165, के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि देश में अभी तक 19,268 लोग की मौत हुई है.
यह वीडियो देखें: