logo-image

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला- GDP का मतलब गैस,डीजल और पेट्रोल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार में डीजल की कीमत 55 प्रतिशत बढ़ गई है, जबकि रसोई गैस के दामों में 116 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि तेल के दाम बढ़ने से सीधे चोट लगती है

Updated on: 01 Sep 2021, 05:35 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार में डीजल की कीमत 55 प्रतिशत बढ़ गई है, जबकि रसोई गैस के दामों में 116 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि तेल के दाम बढ़ने से सीधे चोट लगती है. राहुल गांधी ने केंद्र की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ डिमोनेटाइजेशन और दूसरी तरह मोनेटाइजेशन किया जा रहा है, जो बिल्कुल समझ से परे है. राहुल ने कहा कि मैं मंहगाई पर देशवासियों से बात कर रहा हूं. उन्होंने जीडीपी पर भी सरकार की खिंचाई की. राहुल ने कहा कि जीडीपी का मतलब अब गैस, डीजल और पेट्रोल है. कांग्रेस नेता ने कहा कि डीजल-पेट्रोल का अर्थव्यवस्था पर सीधा असर पड़ता है.

क्या बोले राहुल गांधी-

  • GDP का मतलब गैस-डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ना 
  • 23 लाख करोड़ जनता के जेब से निकालकर ट्रांसफर किया जा रहा है
  • छत्तीसगढ़ सरकार 23 लाख करोड़ नहीं ले रही है, ये पैसे केंद्र सरकार ले रही है
  • हमारी सरकार में पेट्रोल की कीमत 71 रुपये थी, लेकिन अब 101 रुपये हो गए हैं.
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल का दाम कम हो रहा है, लेकिन मोदी सरकार कीमत बढ़ा रही है. 
  • जो स्थिति 1991 में थी वहीं स्थिति आज आ गई है. 
  • मोदी जी ने मेक इन इंडिया की बात की, क्या देश में कुछ हो रहा है
  • अब देश में एक नए विजन की जरूरत है. 
  • प्रधानमंत्री को नए दृष्टिकोण की बात करनी चाहिए, कांग्रेस के दिमाग में ये बात स्पष्ट है.
  • वित्त मंत्री को नए दृष्टिकोण के बारे में समझ नहीं है, ये सिर्फ एक्सपर्ट ही समझते हैं. 
  • भारत की स्कोर्टमार्केट तेजी से बढ़ रही है, मीडिल वर्ग के लोग बढ़ रहे हैं. ये सिर्फ 50 से 60 कंपनियों का खेल है. 
  • स्मॉल मीडियम और सेकेंड-थर्ड बिजनेस मैन लोगों को रोजगार देते हैं. 
  • मोदी अगर सही प्रधानमंत्री होते हैं तो कहते हैं कि मैं समझ रहा हूं कि स्क्चॉर फ्लेरियर हो रहा है. 
  • बातचीत से देश का विजन निकलेगा. कांग्रेस ने बातचीत की है, हम जानते हैं कि कैसे नया विजन निकलेगा.