राहुल गांधी 11 जनवरी को करेंगे संयुक्त अरब अमीरात का दौरा, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा भव्य कार्यक्रम

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 11 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करने वाले हैं. जहां पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राहुल गांधी 11 जनवरी को करेंगे संयुक्त अरब अमीरात का दौरा, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा भव्य कार्यक्रम

राहुल गांधी संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 11 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करने वाले हैं. जहां पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में लोगों को संबोधित भी करेंगे.  सूत्रों की मानें तो 11-12 जनवरी के बीच गांधी दुबई, अबू धाबी और शारजाह का दौरा करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव के कुछ दिन पहले राहुल गांधी की यात्रा कई मायनों में अहम है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी के यात्रा का उद्देश्य संयुक्त अमीरात में भारतीय प्रवासियों के बीच कांग्रेस की धारणा को बढ़ावा देना है. विदेशी चंदे में बढ़ोतरी करना भी एक मकसद है.

Advertisment

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस में ठगा हुआ महसूस कर रहे अल्‍पेश ठाकोर, बीजेपी ने पार्टी में शामिल होने का दिया निमंत्रण

राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर संयुक्त अरब अमीरात में चारों तरफ बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गये हैं. मुख्य सड़क से लेकर बाजारों में भी राहुल गांधी के कार्यक्रम के पोस्टर लगे हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव हिमांशु व्यास यूएई में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे रहे हैं. राहुल गांधी 11 जनवरी को शाम 4.30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे.

Source : News Nation Bureau

loksabha election 2019 rahul gandhi congress 11 January 2019 United Arab Emirates UAE
      
Advertisment