Advertisment

नये कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी सोमवार को भी करेंगे ट्रैक्टर यात्रा, ये है कार्यक्रम की पूरी लिस्ट

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार द्वारा लागू नये कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
trator

राहुल गांधी ट्रैक्टर यात्रा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार द्वारा लागू नये कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. पंजाब में रविवार को आयोजित किसान रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कानून किसान को बर्बाद कर देगा. राहुल गांधी ने पंजाब में एक ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व किया. रैली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और पूछा कि कोरोना वायरस महामारी के समय नये कानून की क्या जरूरत थी.

भवानीगढ़ से समाना तक ट्रैक्टर यात्रा करेंगे

राहुल गांधी 5 अक्टूबर यानी सोमवार को भी कई रैली को आयोजित करेंगे. 11 बजे उनका संगरूर में बरनाला चौक पर रिसेप्शन कार्यक्रम है. वहीं 12 बजे संगरूर के भवानीगढ़ में पब्लिक मीटिंग है. इसके अलावा भवानीगढ़ से समाना तक ट्रैक्टर यात्रा करेंगे. फतेहगढ़ चना और बाह्मना में रिसेप्शन कार्यक्रम है. 4 बजे पटियाला के समाना अनाज मंडी में पब्लिक मीटिंग है.

भारत की एक बेटी को मार दिया गया 

वहीं बदनी कलां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि मैं कल उत्तर प्रदेश में था. वहां भारत की एक बेटी को मार दिया गया और उसकी मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. और पीड़िता के परिवार को उनके घर पर बंधक बना लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि हाथरस के जिलाधिकारी ने लड़की के परिजनों को धमकाया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी ऐसा किया. भारत में ऐसे हालात हैं. गांधी ने दावा किया कि दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, वहीं पीड़ितों को निशाना बनाया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

Agriculture Tractor yatra PM modi rahul gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment