/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/20/rahul-gandhi-ls-poll-58.jpg)
Rahul Gandhi( Photo Credit : File Photo)
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Magharashtra and Haryana Assembly Elections 2019) से ठीक पहले कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) बैंकॉक (Bangkok, Capital of Thailand) के लिए रवाना हो गए हैं. अब इसी बात को लेकर राजनीति का माहौल गर्म हो गया है.बीजेपी (BJP) ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. बीजेपी नेता और हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर यादव ने ट्विटर पर दावा किया है कि चुनाव से ठीक 10 दिन पहले राहुल गांधी बैंकॉक के लिए रवाना हो गए हैं.
इसी के साथ उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा कि कल अहमद पटेल भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछ रहे थे कि पार्टी कहां गई? आज पता चला है कि पार्टी बैंकॉक चली गई है.
अहमद पटेल साहब कल @BhupinderSHooda साहब से पूछ रहे थे पार्टी गई कहा ? आज पता चला पार्टी बैंकॉक गई है ।@narendramodi@mlkhattar@TajinderBaggapic.twitter.com/iHiYmh84PV
— Jawahar Yadav (@jawaharyadavbjp) October 5, 2019
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान परस्त आतंकी अब रेलवे की सुरक्षा को भेद नहीं पाएंगे, रेलवे ने अपनाई नई तकनीक
वहीं, दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर राहुल गांधी की चुटकी लेते हुए कहा कि बैंकॉक अब भारत में ट्रेंड कर रहा है...
Bangkok is now trending in India
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 5, 2019
दरअसल बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया है कि आप सोच रहे हैं कि बैंकॉक क्यो ट्रेंड कर रहा है.
Just in case you are wondering why is Bangkok trending... https://t.co/1uhgdvaXqZ
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 5, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव में 288 members of Legislative Assembly के भविष्य का फैसला होगा. जबकि इसके नतीजे 24 अक्टूबर 2019 को घोषित किए जाएंगे. जबकि हरियाणा में विधानसभा चुनावों की वोटिंग भी 21 अक्टूबर को ही होनी है जिसमें 90 Haryana Legislative Assembly के मेंबर्स को चुना जाना है. इसके भी नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों से पहले राहुल गांधी बैंकॉक पहुंचे.
- बीजेपी ने राहुल गांधी के बैंकॉक जाने पर खड़े किए सवाल.
- महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को होनी है.