कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संवैधानिक पीठ द्वारा तीन तलाक की प्रथा को असंवैधानिक घोषित करने के फैसले का कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने स्वागत किया है।
राहुल गांधी ने कहा है, 'मैं तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले स्वागत करता हूं। उन महिलाओं को बधाई जो इस लड़ाई को अब तक लड़ रही थी।'
#RahulGandhi welcomes #SC verdict on #TripleTalaq, congratulates women who fought for justice.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2017
इससे पहले कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को बल मिला है, जो सदियों से इसकी पीड़ित रही हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'हम इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हैं, क्योंकि इस्लाम मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ भेदभाव और पक्षपात का समर्थन नहीं करता।'
वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी फैसले को सही ठहराया है। आपको बता दें की सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक पर सुनवाई के दौरान एआईएमपीएलबी की ओर से पेश हुए थे। उन्होंने तीन तलाक के समर्थन में दलील दी थी।
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसला का किया स्वागत
- राहुल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मुस्लिम महिलाओं के अधिकार को बल मिला है
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us