राहुल ने जेटली से कहा था, 'आप कश्मीर को आग में झोंक रहे हैं'

चेन्नई में मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि कश्मीर के हालात को लेकर रक्षा मंत्री अरुण जेटली को आगाह किया था।

चेन्नई में मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि कश्मीर के हालात को लेकर रक्षा मंत्री अरुण जेटली को आगाह किया था।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
राहुल ने जेटली से कहा था, 'आप कश्मीर को आग में झोंक रहे हैं'

राहुल ने जेटली से कहा था आप कश्मीर को आग में झोंक रहे हैं

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर मसले को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली पर करारा हमला बोला है। चेन्नई में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात को लेकर उन्होंने रक्षा मंत्री अरुण जेटली को आगाह किया था।

Advertisment

कश्मीर समस्या को लेकर बातचीत के दौरान राहुल ने बताया, '6-7 महीने पहले अरुण जेटली मुझसे मिले, मैंने उनसे कहा था कि आप कश्मीर को सही तरीके से हैंडल नहीं कर रहे हैं और उसे आग में झोंक रहे हैं।'

राहुल गांधी ने बताया कि उनके इस बयान के बाद अरुण जेटली ने जवाब देते हुए कहा था कि कश्मीर में महौल शांतिपूर्ण हैं। इस दौरान राहुल ने कहा, 'कश्मीर भारत की ताकत है और मौजूदा सरकार कश्मीर को देश की कमजोरी बना रही है।'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर कश्मीर समस्या को लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि एनडीए सरकार कश्मीर में राजनीतिक हितों के चलते देश के लिए समस्या पैदा कर रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर समस्या का स्थाई समाधान निकलना चाहिए। राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार को कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए।

बता दें केंद्र सरकार कश्मीर के हालात पर काबू पाने का दावा कर रही है। इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह ने कहा, वामपंथी जितनी हिंसा फैलाएंगे, उतनी तेजी से खिलेगा कमल

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री अरुण जेटली पर बोला हमला
  • कश्मीर समस्या को सही तरीके से हैंडल नहीं कर रही है केंद्र सरकार

Source : News Nation Bureau

kashmir Arun Jaitley Jammu and Kashmir rahul gandhi
Advertisment