कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का आपमान करने का आरोप लगाया है। बीजेपी आईटी सेल के चीफ मालवीय ने टीवी 9 का एक विडियो ट्वीट कर कहा है, 'वेल डन राहुल गांधी।'
वीडियो में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के.सी वेणुगोपाल पहले राहुल गांधी को खड़े होने के लिए कहते हैं। इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं कि प्लीज इसे जल्दी कराइए।
इसके बाद वेणुगोपाल ने वंदे मातरम गाने वाले व्यक्ति के पास जाकर कहा कि एक लाइन में खत्म कीजिए। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी फेक विडियो फैला रही है।
Well done Rahul Gandhi. https://t.co/RFKueaohEu
— Amit Malviya (@malviyamit) April 27, 2018
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, 'कर्नाटक में एक पब्लिक रैली के दौरान राहुल गांधी ने वंदे मातरम को एक लाइन में समाप्त करने के लिए कहा। इसीलिए हम उन्हें शहजादा कहते हैं। अधिकार का उनका भाव डराने वाला है, वह इस देश को परिवार की संपदा समझते हैं। क्या वह अपनी इच्छा से राष्ट्रगीत को भी संशोधित कर सकते हैं?'
Rahul Gandhi directs to cut Vande Mataram to a single line during a public rally in Karnataka ..now this is why we call Him “Sahzada” ..His sense of entitlement is appalling..thinks this country is family property..can at his wish amend the National Song? https://t.co/aqQHP7CRpn
— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 27, 2018
न्यूज स्टेट वेवसाइट इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau