/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/14/rahul-gandh-rally-64.jpg)
राहुल गांधी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, मैं हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के बारे में सुनकर हैरान हूं. कोई भी दूसरे इंसान को इतनी भयानक तरीके से कैसे हत्या कर सकता है यह मेरी कल्पना से परे है. इस घटना से मैं बहुत दुखी हूं मेरे विचार और मेरी प्रार्थनाएं पीड़िता के परिजनों के साथ हैं.
तेलंगाना गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली का बयान आया है उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि 'इस घटना से मैं दुखी हूं. वह मेरी अपनी बेटी की तरह थी. दोषी को कड़ी सजा दी जाएगी. जब मैं उसके माता-पिता से मिला, तो मेरी आंखों से भी आंसू बह निकले.'
Telangana Home Min Mohd Mahmood Ali's clarification over his statement on veterinary doctor's rape & murder: I'm deeply saddened by the mishap. She was like my own daughter. Stringent punishment will be given to culprit. When I met her parents, tears rolled down my eyes as well. https://t.co/tfKNjhj69npic.twitter.com/mNkiFxN03J
— ANI (@ANI) November 29, 2019
यह भी पढ़ें-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की वजह से लोकसभा ने बनाया ये नया रिकॉर्ड
आपको बता दें कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर की जली हुई लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और महिला डॉक्टर की पहचान प्रियंका रेड्डी के रूप में हुई है, वह एक पशु चिकित्सक थीं. पुलिस ने प्रियंका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शक जताया है कि प्रियंका की हत्या करने से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. बता दें कि पूरा मामला हैदराबाद में शादनगर के बाहरी इलाके का है, जहां प्रियंका का जला हुआ शव मिला. हत्या के इस सनसनीखेज मामले में मृतका प्रियंका की बहन की शिकायत पर शमशाबाद ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें-शिवसेना का कांग्रेस व वैचारिक रूप से विरोधी दलों के साथ तालमेल का रहा है इतिहास
बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर कोल्लूर में एक पशु चिकित्सक के रूप में काम करती थीं और हत्या वाले दिन वे इलाज के लिए अस्पताल गई थीं. उन्होंने अपनी स्कूटी को शादनगर टोल प्लाजा के पास पार्क किया था. अस्पताल से वापस लौटते समय उन्होंने देखा कि स्कूटी का टायर पंचर हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी बहन को फोन कर इसकी जानकारी दी थी. इसके साथ ही प्रियंका ने अपनी बहन से कहा था कि उन्हें डर लग रहा है.