राहुल गांधी बोले- सरकार की गलत नीतियों का परिणाम झेल रहा आम नागरिक

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से पूरे देश में महंगाई सातवें आसमान पर है. देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rahul

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी( Photo Credit : File Photo)

Rahul Gandhi Tweet : रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से पूरे देश में महंगाई सातवें आसमान पर है. देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सरकार की गलत नीतियों का परिणाम आम नागरिक झेल रहा है. एफडी- 5.1 प्रतिशत, पीपीएफ- 7.1 प्रतिशत, ईपीएफ - 8.1 प्रतिशत, खुदरा महंगाई दर - 6.07 प्रतिशत और थोक महंगाई दर - 13.11 प्रतिशत है. जनता को राहत देने की ज़िम्मेदारी क्या सरकार की नहीं है?

Advertisment

आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 20 दिनों से जंग जारी है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से पूरी दुनिया में तेजी से महंगाई बढ़ रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल, गैस, तेल और अन्य सामानों की चीजों के दामे बढ़ रहे हैं. इसका असर भारत में पड़ रहा है. हालांकि, केंद्र सरकार ने महंगाई पर काबू पाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं. 

गौरतलब है कि वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने ये कोई पहली बार केंद्र सरकार पर हमला बोला है. इससे पहले भी कई बार वे मोदी सरकार का घेराव कर चुके हैं.  

Source : News Nation Bureau

Rahul Gandhi tweet wrong policies of government Common citizen congress Rahul Gandhi attack modi government
      
Advertisment