निर्मला सीतारमण को राहुल गांधी ने बताया 'राफेल मंत्री', इस्तीफा देने की मांग की

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को 'राफेल मंत्री' बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
निर्मला सीतारमण को राहुल गांधी ने बताया 'राफेल मंत्री', इस्तीफा देने की मांग की

निर्मला सीतारमण और राहुल गांधी (फोटो - न्यूज स्टेट/लक्ष्मण सिंह)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को 'राफेल मंत्री' बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की। राहुल की यह टिप्पणी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के पूर्व प्रमुख टी सुवर्णा राजू द्वारा निर्मला के उन दावों को खारिज करने के बाद आई है, जिसमें निर्मला ने कहा था कि सरकारी स्वामित्व वाली एचएएल के पास लड़ाकू जेट बनाने की क्षमता नहीं है।

Advertisment

राहुल ने कहा, 'आरएम (राफेल मंत्री) ने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए फिर झूठ बोला और पकड़ी गईं। एचएएल के पूर्व प्रमुख टी.एस राजू ने उनके झूठ की पोल खोल दी कि एचएएल के पास राफेल बनाने की क्षमता नहीं थी।'

और पढ़ें: चोरों को अंदर लाने वाले 'चौकीदार' हैं पीएम मोदी : राहुल गांधी

उन्होंने कहा, 'उनका रुख अस्प्षट है और इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।'

और पढ़ें: सीवर में हो रही हजारों लोगों की मौत, PM मोदी आंखें बंद कर बैठे हैं : राहुल गांधी

राफेल सौदे को लेकर सीतारमण ने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि रक्षा मंत्रालय के तहत काम कर रही एचएएल के पास राफेल बनाने की क्षमता नहीं है। इस सौदे को लेकर एनडीए और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध जारी है।

Source : IANS

congress Allegations Leaders Rafale Issue
      
Advertisment