Advertisment

23 अप्रैल को राहुल गांधी करेंगे 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरूआत

इस अभियान का मकसद भारतीय जनता पार्टी के शासन के दौरान संविधान और दलितों पर कथित रूप से हुए हमलों की तरफ लोगों का ध्यान खींचना है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
23 अप्रैल को राहुल गांधी करेंगे 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरूआत

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 23 अप्रैल से देशव्यापी 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरूआत करने वाले है। इस अभियान का मकसद भारतीय जनता पार्टी के शासन के दौरान संविधान और दलितों पर कथित रूप से हुए हमलों की तरफ लोगों का ध्यान खींचना है।

माना जा रहा है कि कांग्रेस इस अभियान 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश के दलितों तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है। इस अभियान में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव गुलाम नबी आजाद और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सुशील कुमार शिंदे समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

इस मौके पर कांग्रेस के मौजूदा और पूर्व दलित सांसद-विधायक, जिला परिषदों, नगर निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसका मकसद कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को दलित समुदाय के मौजूदा हालात से अवगत कराना है।

देश में करीब 17 फीसदी मतदाता दलित समुदाय के हैं। अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए 84 संसदीय सीटें आरक्षित हैं।

इसे भी पढ़ें: 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस तरह देगी बीजेपी को मात

Source : News Nation Bureau

Constitution Congress on SC/ST Act rahul gandhi Congress Party
Advertisment
Advertisment
Advertisment