कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी आज दाखिल करेंगे नामांकन

कांग्रेस के राज्यों के प्रमुख, वरिष्ठ नेता व प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रतिनिधि भी राहुल गांधी के समर्थन के लिए कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस के राज्यों के प्रमुख, वरिष्ठ नेता व प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रतिनिधि भी राहुल गांधी के समर्थन के लिए कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में मौजूद रहेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी आज दाखिल करेंगे नामांकन

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करेंगे। इस मौके पर पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

Advertisment

छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों पंजाब के अमरिंदर सिंह, कर्नाटक के सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के वीरभद्र सिंह, पुडुचेरी के वी.नारायणस्वामी, मेघालय के मुकुल संगमा व मिजोरम के ललथनहवाला के इस मौके पर मौजूद रहने की उम्मीद है।

कई नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी के समर्थन में नामांकन पत्रों के 90 सेट दाखिल कर सकते हैं। कांग्रेस के राज्यों के प्रमुख, वरिष्ठ नेता व प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रतिनिधि भी राहुल गांधी के समर्थन के लिए कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में मौजूद रहेंगे।

राहुल गांधी द्वारा नामांकन दाखिल करने के लिए सुबह 10.30 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचने की संभावना है। वह निर्वाचन अधिकारी के पास पर्चे दाखिल करने से पहले इन सभी पर हस्ताक्षर करेंगे।

संगठनात्मक चुनाव के लिए मुलापल्ली रामचंद्रन को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। रामचंद्रन ने आईएएनएस से कहा कि कई राज्यों द्वारा 90 नामांकन फार्म लिया गया है, हालांकि इसमें से किसी को अभी जमा नहीं किया गया है।

नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है। संभावना इसी बात की है कि कोई और प्रत्याशी नामांकन नहीं करेगा, इसलिए चुनाव की नौबत नहीं आएगी।

ऐसी स्थिति में नामांकन पत्रों की जांच के बाद पांच दिसम्बर को राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है। ऐसा होने पर वह अपनी मां सोनिया गांधी की जगह लेंगे जो 1998 से ही कांग्रेस अध्यक्ष हैं। सोनिया गांधीन ने कांग्रेस के इतिहास में सर्वाधिक लंबे समय तक अध्यक्ष पद संभाला है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

congress rahul gandhi Congress President
      
Advertisment