/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/04/rahul-gandhi-punjab-57.jpg)
राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है. पहले उन्होंने कोरोना महामारी पर सवाल उठाए. उसके बाद भारत और चीन के गतिरोध और बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सवाल उठाए थे. अब एक बार फिर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो शेयर कर कहा 'भारत के लिए यह खतरा नहीं है, प्रधानमंत्री को समझ नहीं है, असलियत यह है कि उनके आसपास मौजूद किसी शख्स में उन्हें यह बताने की हिम्मत नहीं है.'
The real danger to India isn’t that our PM doesn’t understand.
It’s the fact that nobody around him has the guts to tell him. pic.twitter.com/ppUeBeGwpk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2020
राहुल की इस टिप्पणी पर सरकार के कई मंत्री और बीजेपी नेताओं के बयान भी सामने आए हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- 'राहुल गांधी के आसपास किसी को भी यह बताने की हिम्मत नहीं है कि वह समझ नहीं रहे हैं. वह पीएम नरेंद्र मोदी के विचारों का मजाक उड़ा रहे हैं जबकि दुनिया की अग्रणी कंपनी के सीईओ उनका समर्थन कर रहे हैं.'
वायनाड सांसद ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें प्रधानमंत्री हवा से ऑक्सीजन अलग करने और हवा में से नमी सोख कर पानी बनाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपके देश में नमी ज्यादा है और वहां टरबाइन के जरिए ऐसा किया जा सकता है.
Nobody around Rahul Gandhi has the guts to tell him that he doesn’t understand. He mocks PM @NarendraModi’s ideas when CEO of the world’s leading company endorses themhttps://t.co/XR0bqv4wSdhttps://t.co/KnuymPTcut
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 9, 2020
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी किया ट्वीट पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के वीडियो पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- 'राहुल जी कल सुबह उठें और उन दो साइंटफिक पेपर्स को पढ़ें जिन्हें मैंने इसके साथ अटैच किया है. हालांकि मुझे यकीन है कि आप अपनी नाकाम मानसिक 'टर्बाइन' की स्थिति के चलते विषय की जटिलता को नहीं समझ पाएंगे!!'
Rahul ji tomorrow morning please get up at night & read the two scientific papers that I have attached herewith.
Though I’m sure you won’t understand the complexity of the subject looking at the condition of your non functioning mental “Turbines”!! https://t.co/sDxA0o7yN4pic.twitter.com/J2ZhERegSp— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 9, 2020
पीएम ने कही थी ये बात?
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पवन ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित मुद्दों के बारे में वेस्टास के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेनरिक एंडरसन के साथ बातचीत की. उन्होंने ट्वीट किया, 'वेस्टास के अध्यक्ष और सीईओ हेनरिक एंडरसन के साथ एक व्यावहारिक बातचीत हुई. हमने पवन ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की.
Source : News Nation Bureau