Advertisment

कर्नाटक चुनाव: राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- बीजेपी ने 8 'दागी उम्मीदवारों' को दिए टिकट

राहुल ने कहा कि यह कर्नाटक राज्य का 'अपमान' है क्योंकि पीएम मोदी उन लोगों को विधानसभा में लाने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने राज्य को लूटा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव: राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- बीजेपी ने 8 'दागी उम्मीदवारों' को दिए टिकट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल)

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि जिन्होंने राज्य को लूटा है उन्हें पीएम मोदी विधानसभा में लाने की कोशिश कर रहे हैं। यह कर्नाटक का 'अपमान' है।

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, 'जब सत्ता में थे उस वक्त येदियुरप्पा और रेड्डी भाइयों ने कर्नाटक राज्य को लूटा था। हमारी सरकार ने उन्हें न्याय के सामने लाकर खड़ा कर दिया। अब मिस्टर मोदी कोशिश कर रहे हैं कि उनमें से 8 को जेल से निकालकर विधानसभा में ले जाएं।'

उन्होंने कहा, 'यह सभी ईमानदार नागरिकों का, कर्नाटक राज्य का और बासवन्ना की भावना का अपमान है।'

और पढ़ें: आसाराम के साथ पीएम मोदी का कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो, लोगों ने किया पलटवार

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। वहीं पार्टी ने रेड्डी भाइयों जिनमें जी सोमशेखर और करुणाकरन शामिल हैं, टिकट दिया है।

बता दें कि सोमशेखरा और करुणाकारा पर विपक्ष ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

बता दें कि राहुल गांधी शुक्रवार से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने अन्य 5 दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

और पढ़ें: फिल्मी अंदाज में CBI ने कोटखाई रेप मामले को सुलझाया, संदिग्ध लकड़हारा गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi congress BJP Karnataka Assembly PM Narendra Modi karnataka elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment