logo-image

‘गरीब’ सिर्फ नंबर नहीं हैं- जीते जागते लोग हैं, सैकड़ों मजबूर परिवार हैं: राहुल गांधी

देश में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. कई राज्यों में आक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला कर रहे हैं.

Updated on: 22 Apr 2021, 05:23 PM

नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. कई राज्यों में आक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला कर रहे हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि ‘ग़रीब’ सिर्फ़ नम्बर नहीं हैं- जीते जागते लोग हैं, सैकड़ों मजबूर परिवार हैं. मध्यवर्ग को कुचलकर ग़रीब वर्ग में पहुंचाया, भाजपा सरकार ने विनाश करके दिखाया.

हम वायरस को हराएंगे, फिर से गले मिलेंगे : राहुल गांधी

आपको बता दें कि इससे पहले देशभर में कोरोना मामलों में बेतहाशा वृद्धि से उपजे निराशा के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उम्मीद जताई है कि चीजें बदल जाएंगी और एक समय आएगा जब लोग फिर से गले मिलेंगे. राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि एक दिन हम फिर से गले लगेंगे. मेरा ह्यूमन स्पिरिट और भारतीय स्पिरिट में विश्वास है और इसे लेकर उम्मीद है. हम ठीक हो जाएंगे. हम इस वायरस को हरा देंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि मैं अपने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को उनके बलिदान और निरंतर समर्पण के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. सैकड़ों और हजारों भारतीय नागरिक अपने साथी देशवासियों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. आप में से हर कोई हमें उम्मीद देता है. वहीं देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. यह महामारी की शुरुआत के बाद से अबतक का सबसे बड़ा एक दिवसीय आंकड़ा है.

दिल्ली के अस्पतालों को चाहिए 220 मीट्रिक टन अतिरिक्त ऑक्सीजन

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का कोटा 378 टन से 480 टन बढ़ाया गया है. हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली को अभी और ऑक्सीजन की जरूरत है. दिल्ली सरकार के मुताबिक ऑक्सीजन के इस कोटे में 220 मीट्रिक टन की और वृद्धि किए जाने की आवश्यकता है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार हर राज्य को ऑक्सीजन का कोटा तय करती है. देशभर में जितनी भी ऑक्सीजन बनती है, केंद्र सरकार तय करती है कि किस राज्य को कितनी ऑक्सीजन मिलेगी. मौजूदा हालात में दिल्ली को कितनी ऑक्सीजन चाहिए, इसका दिल्ली सरकार ने अपना एक आंकलन लगाया है. इस आंकलन के हिसाब से दिल्ली को रोजाना 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है.

केजरीवाल ने कहा कि, "केंद्र सरकार ने हमारा कोटा 378 टन तय किया हुआ था. केंद्र सरकार ने यह कोटा बुधवार शाम को बढ़ाकर 480 टन कर दिया है. इसके लिए हम केंद्र सरकार के बहुत-बहुत आभारी हैं. हालांकि हमें अभी और भी काफी ऑक्सीजन चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार ने कोटा जितना भी बढ़ाया है, उसके लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं."