logo-image

राजस्थान उपचुनाव में जीत के बाद राहुल ने कहा, BJP को खारिज कर रही है जनता

राजस्थान में तीन सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों को बधाई दी है साथ ही बीजेपी पर हमला भी बोला है।

Updated on: 01 Feb 2018, 09:38 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान में तीन सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों को बधाई दी है साथ ही बीजेपी पर हमला भी बोला है।

ट्विटर के जरिए राहुल ने कहा, 'शावाश राजस्थान कांग्रेस! यह जीत दिखाता है कि राजस्थान की जनता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को खारिज कर रही है।'

कांग्रेस ने अजमेर और अलवर लोकसभा सीटों पर बीजेपी को पटखनी दी। इसके अलावा मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है।

जीत के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'इस जीत के लिए मैं यहां की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। ऐसा लग रहा है कि लोगों का भरोसा अब केंद्र और राज्य सरकार से उठ गया है।'

वहीं कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा, 'ताजा चुनाव नतीजों को देखते हुए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।'

इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस ने मारी बाजी, बीजेपी के लिए बजी खतरे की घंटी

राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। राजस्थान के बीजेपी प्रमुख अशोक परनामी ने पत्रकारों से कहा, 'हम जनादेश का सम्मान करते हैं और अपनी हार के कारणों की समीक्षा करेंगे। मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं।'

कांग्रेस को 2014 लोकसभा चुनाव में राजस्थान में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाए और ढोल-नगाड़े की धुनों पर नाचते नजर आए।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें