ग़रीबों की आवाज़ दबाने के लिए बीजेपी देश को झूठ के रंग में रंगना चाहती है: राहुल गांधी

राहुल गाधी ने कहा कि बीजेपी सरकार और आरएसएस भारत के नागरिकों की आवाज़ दबाना चाहते हैं।

राहुल गाधी ने कहा कि बीजेपी सरकार और आरएसएस भारत के नागरिकों की आवाज़ दबाना चाहते हैं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
ग़रीबों की आवाज़ दबाने के लिए बीजेपी देश को झूठ के रंग में रंगना चाहती है: राहुल गांधी

राहुल गांधी (पीटीआई)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर एक बार फिर से धावा बोला है। शुक्रवार को राहुल गाधी ने कहा कि बीजेपी सरकार और आरएसएस भारत के नागरिकों की आवाज़ दबाना चाहते हैं।

Advertisment

राहुल गांधी ने कहा, 'बीजेपी भारत को झूठ के रंग में रंग देना चाहती है ताकि यहां लोकतंत्र को ख़त्म कर राजशाही व्यवस्था लागू किया जा सके। जहां लोगों को शक्ति का डर दिखाकर चुप रखा जाए। जहां लोगों की आवाज़ को दबा दी जाए। जहां बेबस और कमज़ोर लोगों के अधिकारों को कुचल दिया जाए।'

राहुल ने कहा, 'आज क्या हो रहा है? पीएम, ब्यूरोक्रेट और आरएसएस द्वार भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था को धीरे-धीरे ख़त्म कर अपने कब्ज़े में लिया जा रहा है।'

गांधी ने पीएम मोदी पर सीधे-सीधे निशाना साधते हुए कहा, 'सम्राट पूरी तरह से नंगे हो चुके हैं लेकिन उनके आस-पास के लोगों में इतनी हिम्मत नहीं की वो जाकर उनसे बताए।'

डाकोला विवादः चीनी अखबार ने सुषमा स्वराज को बताया 'झूठा', कहा- लड़ाई हुई तो हारेगा भारत

राहुल ने देश के ताजा़ हालात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में 'सच्चाई का गला' घोंटा जा रहा है। सरकार लोगों की आवाज़ बंद कर ग़रीब और मजलूम लोगों पर ज़ुल्म की इंतहा कर रही है।

राहुल कर्नाटक में भीम राव अम्बेडकर के जन्मशती के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक सामारोह 'समानता के लिए संघर्ष' में बोल रहे थे।

JDU ने बोला तेजस्वी पर हमला, कहा- जिसे बोलना है वे कान में रूई डाल कर बैठे हैं क्या?

Source : News Nation Bureau

ambedkar Modi rahul gandhi BJP
Advertisment