बजट को लेकर राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं। बजट के बाद शेयर मार्केट में हो रही गिरावट पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा है ये मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव है।
आम चुनाव करीब आ रहे हैं और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमले तेज कर दिये हैं। खासकर कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद ये हमला काफी तेज हो गया है।
बजट पेश किये जाने के बाद शेयर बाजार में निराशा का माहौल है। सेंसेक्स 840 अंक लुढ़क गया है साथ ही निफ्टी में भी 255 अंकों की गिरावट देखी गई है। शेयर बाज़ार में निवेशकों के 4.6 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।
शेयर मार्केट का हाल देखकर राहुल गांधी ने ट्विटर पर तंज करते हुए कहा, 'संसदीय भाषा में, सेंसेक्स ने मोदी के बजट के खिलाफ 800 अंकों की बड़ी गिरावट का अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है।'
In Parliamentary language, the Sensex just placed a solid 800 point No Confidence Motion against Modi's budget. #BasEkAurSaal
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 2, 2018
इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग #BasEkAurSaal भी लिखा है।
और पढ़ें: बोफोर्स मामले में CBI पहुंची SC, HC के फैसले को 12 साल बाद चुनौती
जिस दिन बजट पेश किया गया था उस दिन भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा था।
उन्होंने ट्वीट कर कहा था, '4 साल बीत गए लेकिन अब भी किसानों को उचित दाम मिलने के वादे के पूरा होने का इंतजार है। 4 साल में फैंसी स्कीम्स बनाई गईं। 4 साल बाद भी हमारे युवाओं को रोजगार नहीं मिला। शुक्र है, अब केवल एक साल ही बचा है।'
और पढ़ें: केजरीवाल को हाई कोर्ट का निर्देश, जेटली से 12 फरवरी तक पूरी करें जिरह
Source : News Nation Bureau