Advertisment

विज के बयान को लेकर राहुल ने कसा मोदी पर तंज, कहा हिटलर और मुसोलिनी भी 'पावरफुल ब्रांड' थे

हरियाणा के मंत्री अनिल विज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी से बड़ा ब्रांड बताए जाने के बयान पर तंज कसते हुए कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने कहा कि हिटलर और मुसोलिनी भी 'शक्तिशाली ब्रांड' थे।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
विज के बयान को लेकर राहुल ने कसा मोदी पर तंज, कहा हिटलर और मुसोलिनी भी 'पावरफुल ब्रांड' थे

कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

हरियाणा के मंत्री अनिल विज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी से बड़ा ब्रांड बताए जाने के बयान पर तंज कसते हुए कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने कहा कि हिटलर और मुसोलिनी भी 'शक्तिशाली ब्रांड' थे।

विज के वीडियो पर ट्विटर पर टिप्पणी करते हुए राहुल ने कहा, 'हिटलर और मुसोलिनी भी बड़े और शक्तिशाली ब्रांड थे।' 

विज ने हालांकि मोदी को गांधी से बड़ा बताए जाने के बयान को तत्काल वापस ले लिया था। विज ने कहा, 'मैंने महात्मा गांधी को लेकर मैंने जो भी बयान दिए वह मेरे निजी विचार थे। किसी की भावनाओं को इससे ठेस पहुंची, इसलिए मैं अपना बयान वापस लेता हूं।'

उन्होंने शनिवार को कहा कि भारतीय नोटों पर से भी धीरे-धीरे महात्मा गांधी की तस्वीर हटा दी जाएगी और गांधी की तुलना में मोदी अधिक लोकप्रिय हैं। विज ने कहा, 'जिस दिन से रुपये पर गांधी की तस्वीर छपनी शुरू हुई, उसकी कीमत घटनी शुरू हो गई। धीरे-धीरे हम उनकी तस्वीर को नोटों पर से हटा देंगे।'

सारा विवाद खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के नए साल के कैलेंडर व डायरी पर महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपने के बाद शुरू हुआ है।

अंबाला में एक सार्वजनिक सभा में विज ने विवाद को और हवा देते हुए कहा, 'महात्मा गांधी के नाम से खादी उत्पादों की बिक्री घट गई। जिस दिन महात्मा गांधी की तस्वीर रुपये पर छपी, उसकी कीमत घटनी शुरू हो गई। कैंलेंडर व डायरी पर गांधी की जगह मोदी की तस्वीर लगाने का फैसला बिल्कुछ सही है।उन्होंने कहा, 'खादी के साथ मोदी के जुड़ने से खादी के उत्पादों की बिक्री में 14 फीसदी की इजाफा हुआ है। खादी के लिए गांधी की जगह मोदी बड़े ब्रैंड नेम हैं।'

और भी पढ़ें:हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, 'धीरे-धीरे नोटों से भी गांधी की तस्वीर हट जाएगी', विवाद बढ़ने पर बयान वापस लिया

इससे पहले अनिल विज ने खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर विवाद को और हवा देते हुए कहा था कि जब से गांधी का नाम खादी से जुड़ा, तभी से खादी डूबती चली गई।

विज के बयान पर कांग्रेस से कड़ी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही नफरत फैलाती रही है। पार्टी ने कहा कि बीजेपी महात्मा गांधी भारत की स्मृति से महात्मा गांधी को मिटाना चाहती है।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने एएनआई ने कहा, 'बीजेपी वहीं कर रही है जो अंग्रेज करते रहे हैं। महात्मा गांधी भारत की आत्मा है। इस तरह के बेहूदा बयान कोई बीजेपी से ही उम्मीद कर सकता है।' वहीं विज के बयान से दूरी बनाते हुए बीजेपी ने कहा कि गांधी महापुरुष हैं और पार्टी विज के बयान की निंदा करती है।

बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'बीजेपी अनिल विज के बयान की कड़ी निंदा करती है और यह उनका निजी बयान है जिसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। महात्मा गांधी हमारे महापुरुष है।' हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'यह उनका निजी बयान है और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।'

HIGHLIGHTS

  • हरियाणा के मंत्री अनिल विज के बयान को लेकर राहुल गांधी ने कसा मोदी पर तंज
  • अनिल विज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गांधी से बड़ा ब्रांड बताया था
  • राहुल ने कहा, हिटलर और मुसोलिनी भी 'बड़े और शक्तिशाली' ब्रांड थे

Source : News State Buraeu

Narendra Modi Khadi Brand rahul gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment