संतों को राज्यमंत्री का दर्जा देने पर राहुल का शिवराज पर तंज

राहुल गांधी ने कयामत से कयामत तक का लोकप्रिय गाना 'पापा कहते हैं' की पैरोडी बनाकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज किया है।

राहुल गांधी ने कयामत से कयामत तक का लोकप्रिय गाना 'पापा कहते हैं' की पैरोडी बनाकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
संतों को राज्यमंत्री का दर्जा देने पर राहुल का शिवराज पर तंज

राहुल गांधी ने कयामत से कयामत तक का लोकप्रिय गाना 'पापा कहते हैं' की पैरोडी बनाकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज किया है।

Advertisment

राहुल गांधी का ये तंज मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा 5 संतों को राज्य मंत्री का दर्जा दिए जाने के फैसले पर है।

शिवराज सरकार के इस फैसले की आलोचना भी हो रही है और सवाल भी उठ रहे हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया है और कहा, 'बाबा कहते थे बड़ा नाम करूंगा, नर्मदा घोटाला नाकाम करूंगा, मगर यह तो मामा ही जाने, अब इनकी मंजिल है कहां!’इसी ट्वीट की आखिरी लाइन में उन्होंने कहा है, 'मध्य प्रदेश, कयामत से कयामत तक।'

हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने पांच संतों कंप्यूटर बाबा, योगेन्द्र महंत, भैय्यूजी महाराज, हरिहरानंद महाराज और नर्मदानंद महाराज को राज्य मंत्री का दर्जा दिया है।

और पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: : संजीता ने दिलाया देश को दूसरा स्वर्ण पदक

Source : News Nation Bureau

Shivraj Singh Chouhan rahul gandhi
Advertisment