नोटबंदी के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा वार किया है। पेटीएम के जरिए हो रहे भुगतान को लेकर उन्होंने पेटीएम का फुलफॉर्म बताते हुए कहा कि इसका मतलब 'पे टू मोदी' स्कीम है।
संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने नगरोटा हमले को लेकर भी केंद्र सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार शहीदों का आदर नहीं कर रही है। लोकसभा में नोटबंदी और नगरोटा के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने हंगामा किया और सदन से वॉकआउट किया।
राहुल गांधी ने कहा, 'पार्लियामेंट का नियम है कि जब भी किसी की मृत्यु होती है तो हम उनका आदर करते हैं। आज पहली बार हमारे जो सैनिक मरे हैं उनका आदर नहीं किया गया। इसलिए हमारी पार्टी और विपक्ष ने वॉकआउट किया।'
Source : News Nation Bureau