/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/22/31-rahulj.jpg)
स्मृति ईरानी और राहुल गांधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सिविल सर्विस डे' पर नौकरशाहों को सोशल मीडिया पर खुद कीप्रमोशन न करने की नसीहत दी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री पर तंज कस्ते हुए कहा, 'नसीहत देने से पहले वे खुद उदाहरण बने।'
प्रधानमंत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है। इसके बाद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी के मोदी की आलोचना करने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा, 'देखें यह कह कौन रहा है।'
Look who is talking about being over rated :-) https://t.co/5bOpFHTMj0
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 22, 2017
Leading by example is clearly overrated https://t.co/EZa4cjp04n
— Office of RG (@OfficeOfRG) April 22, 2017
मोदी ने शुक्रवार को सिविल सर्विस डे पर नौकरशाहों से कहा था कि वे खुद के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करें या जरूरत से ज्यादा समय ऑनलाइन न रहें।
Today on #CivilServicesDay I joined a programme where I interacted with civil servants & presented awards to them. https://t.co/pujCz67XFy
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2017
प्रधानमंत्री ने नौकरशाहों को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर सोशल मीडिया का प्रयोग पोलियो विरोधी टीकाकरण की तारीख की घोषणा करने के लिए किया जाता है तो अच्छा है।लेकिन दो बूंद देकर अगर आप उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालते है तो ये सही नहीं है।'
और पढ़ें: 'दिल्ली में 115 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के मालिक हैं लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव' सुशील मोदी
इस पर आगे बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं जिले स्तर पर अधिकारियों को सोशल मीडिया पर इतना व्यस्तता देखता हूं। ज्यादातर समय वे इस पर खर्च करते है।'
नरेंद्र मोदी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले नेता है। उनके ट्विटर पर 29 मिलियन फॉलोवर्स है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से भी नरेंद्र मोदी आगे है।
और पढ़ें: योगेंद्र और प्रशांत की तरफ केजरीवाल का इशारा, कहा 'AAP' छोड़कर गए अच्छे लोग पार्टी में वापस आएंगे
Source : News Nation Bureau