Advertisment

SC/ST आंदोलन के समर्थन में बोले राहुल, RSS-BJP के DNA में है दलितों का दमन करना

राहुल गांधी ने बंद का समर्थन करते हुए कहा है कि हज़ारों दलित भाई-बहन सड़क पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं, हम उन्हें सलाम करते हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
SC/ST आंदोलन के समर्थन में बोले राहुल,  RSS-BJP के DNA में है दलितों का दमन करना

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

एससी/एसटी अधिनियम को लेकर दलित समुदाय के कई संगठनों ने पूरे देश में बंद का आह्वान किया है।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके बंद का समर्थन करते हुए कहा है कि हज़ारों दलित भाई-बहन सड़क पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं, हम उन्हें सलाम करते हैं।

बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, 'दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना RSS/BJP के DNA में है। जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं।'

आगे उन्होंने कहा, 'हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं। हम उनको सलाम करते हैं।'

इससे पहले 21 मार्च को कांग्रेस ने कहा था कि वह अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) अधिनियम के किसी भी प्रावधान को कमजोर करने के खिलाफ है।

कांग्रेस ने मोदी सरकार से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर कानून में संशोधन या समीक्षा याचिका दायर करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अधिनियम के तहत किसी आरोपी की गिरफ्तारी अनिवार्य नहीं है।

अदालत के फैसले के एक दिन बाद कांग्रेस ने सरकार पर मामले में उचित तरीके से नहीं लड़ने का आरोप लगाया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि एससी/एसटी (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई का सहारा प्रारंभिक जांच व सक्षम अधिकारी की मंजूरी के बाद की जाएगी।

कांग्रेस नेताओं -अहमद पटेल, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कुमारी शैलजा, राज बब्बर व रणदीप सिंह सुरजेवाला- ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सरकार पर 'दलित विरोधी मानसिकता' और इस विषय पर 'चुप रहने' का आरोप लगाया।

और पढ़ें- SC/ST एक्टः मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की पुनर्विचार याचिका

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अधिनियम के प्रावधानों को कमजोर करने पर चिंता जाहिर की है।

उन्होंने कहा, 'अधिनियम को कमजोर करना कांग्रेस को स्वीकार्य नहीं है। सरकार को जानबूझकर की जा रही इस गलती को सुधारना चाहिए। इसके लिए संसद में एक संशोधन लाना चाहिए या संशोधन याचिका दाखिल करनी चाहिए। मोदी सरकार की दलितों के अधिकारों को कमजोर करने की साजिश कांग्रेस को स्वीकार्य नहीं है।'

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के तहत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराध बढ़े हैं और कमजोर तबकों की कल्याण योजनाओं में कटौती हुई है।

उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार के तहत दलितों के लिए तय नौकरियों में 91 फीसदी कमी आई है।'

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अत्याचार अधिनियम के तहत यदि प्रथम दृष्टया मामला नहीं बनता है तो अग्रिम जमानत देने पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं है।

वहीं केंद्र सरकार आज (सोमवार को) फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दायर करेगी।

और पढ़ें- भारत बंद: हिंसक हुआ प्रदर्शन, बाड़मेर-भिंड-मुरैना में हिंसा, इन राज्यों में भी असर

Source : News Nation Bureau

CBSE exams bharat-bandh SC ST Act rahul gandhi congress bharat-band SCST act dalit bharat bandh
Advertisment
Advertisment
Advertisment