logo-image

शास्त्री भवन में आग लगने की घटना पर बोले राहुल, जलती हुई फाइलें भी आपको नहीं बचा पाएंगी मोदी जी

दिल्ली के शास्त्री भवन की छठी मंजिल पर मंगलवार को मामूली आग लग गई. इस आग पर कुछ समय में ही काबू पा लिया गया. एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Updated on: 30 Apr 2019, 06:43 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के शास्त्री भवन की छठी मंजिल पर मंगलवार को मामूली आग लग गई. इस आग पर कुछ समय में ही काबू पा लिया गया. एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. अधिकारी ने कहा, 'दोपहर के 2.45 बजे, हमें छठी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली, जहां कुछ रद्दी सामान रखा जाता है. सात अग्निशमन गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.'

उन्होंने कहा, 'कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.'

शास्त्री भवन में कानून, सूचना और प्रसारण, कॉपोर्रेट मामले, रसायन और पेट्रो रसायन, तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय हैं.

इधर राहुल गांधी ने आग की खबर ट्वीट करते हुए कहा, 'जलती हुई फाइलें भी आपको नहीं बचा पाएंगी मोदी जी. आपके न्याय का दिन आ रहा है. राहुल गांधी के ट्वीट ने इस घटना को सियासी मायने दे दिए हैं. फिलहाल अभी आग बुझाने का काम तेजी से जारी है.'

बता दें कि शास्त्री भवन में कई अहम मंत्रालय मौजूद हैं. यहां मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कानून मंत्रालय, कंपनी मामलों का मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय समेत कुछ और मंत्रालय हैं, जिनकी कई फाइलें यहां मौजूद होती है.