'आतंकवादी प्रज्ञा ठाकुर ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया'- राहुल गांधी ने साधा निशाना

जब राहुल गांधी से पूछा गया कि वो यही बात बार-बार बोलेती हैं तो उन्होंने कहा, ' यही बीजेपी और आकएएस की कला है.'

जब राहुल गांधी से पूछा गया कि वो यही बात बार-बार बोलेती हैं तो उन्होंने कहा, ' यही बीजेपी और आकएएस की कला है.'

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
'आतंकवादी प्रज्ञा ठाकुर ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया'- राहुल गांधी ने साधा निशाना

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर विवादों में घिर गईं हैं. उन्होंने इस बार लोकसभा में बहस के दौरान गोडसे को देशभक्त बता दिया. उनके इस बयान पर विपक्ष जमकर निशाना साध रहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस इस मसले को लोकसभा में उठाएगी. वहीं दूसरी तरफ जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वो इस बारे में बात कर अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते. जब उनसे पूछा गया कि वो यही बात बार-बार बोलेती हैं तो उन्होंने कहा, ' यही बीजेपी और आरएएस की कला है.'

Advertisment

राहुल गांधी ने साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधते हुए ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया भारतीय संसद के इतिहास में सबसे दुखद दिन'

बता दें, प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ये बयान बुधवर को उस समय दिया जब एसपीजी संशोधन बिल पर बहस चल रही थी. द्रमुक सांसद ए. राजा ने बहस के दौरान महात्मा गांधी की हत्या से जुड़े नाथूराम गोडसे के बयान का हवाला दिया. यह सुनते ही बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर खड़ीं होकर चीख पड़ीं. उन्होंने गोडसे को देशभक्त बताते हुए ए. राजा के बयान का विरोध किया. इस पर हंगामा हुआ और लोकसभा की कार्यवाही से उनके बयान को हटा दिया गया.

यह भी पढ़ें: गोडसे के बयान पर साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कार्रवाई, रक्षा मंत्रालय की समिति से हटाई गईं, सस्पेंड कर सकती है पार्टी

इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर विवाद पैदा किया था. उस दौरान पार्टी ने उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा था. सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी सदन में भी नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार देने वाले बयान के बाद साध्वी प्रज्ञा पर कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि सरकार ने उन्हें रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति से हटा दिया है. जानकारी के मुताबिक उन्हें पार्टी से भी सस्पेंड किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सरकार बनाने के बाद उद्धव ठाकरे के सामने ये रहेंगी चुनौतियां

पीएम मोदी ने दी थी बीजेपी नेताओं को चेतावनी

बता दें, इससे पहले लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं को किसी विवादित बयान से बचने के लिए कहा था. उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि अगर कोई भी गलत बयान देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. हालांकि इसके बावजूद साध्वी प्रज्ञा ने ये बयान दिया जिसके खिलाफ अब कार्रवाई की गई है.

  

BJP rahul gandhi Nathuram Godse Sadhvi Pragya Sadhvi Pragya On Nathuram Godseh
      
Advertisment