रक्षामंत्री पर विवादित बयान देकर फंसे राहुल गांधी, ट्विटर पर हुई आलोचना, बचाव में उतरे प्रकाश राज

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर बयान देकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही है.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर बयान देकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
रक्षामंत्री पर विवादित बयान देकर फंसे राहुल गांधी, ट्विटर पर हुई आलोचना, बचाव में उतरे प्रकाश राज

रक्षामंत्री पर विवादित बयान देकर फंसे राहुल गांधी

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर बयान देकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही है. राजस्थान में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर पीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी एक महिला के पीछे छिप रहे हैं. इस बयान के बाद राहुल गांधी की जमकर आलोचना हो रही है. पीएम मोदी, अमित शाह सहित कई लोगों ने कंगफेस अध्यक्ष के बयान को अपमानजनक बताया. इसके साथ ही महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी और नोटिस जारी किया. इस मामले में अभिनेता से नेता बने प्रकाश राज राहुल गांधी के बचाव में उतरे. उन्होंने कहा, 'वह (राहुल गांधी) महिलाओं के खिलाफ नहीं है, उन्होने एक ट्रांसजेंडर प्रतिनिधि को महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त कर सकते है. आप उनके बयान को उस तरह से क्यों देखना चाहते है? क्या यह सच नहीं है कि पीएम ने उत्तर नहीं दिया है.'

Advertisment

सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी ने भी कांग्रेस अध्यक्ष के बयान की कड़ी आलोचना की. सोशल मीडिया पर #BeAManRahul हैशटैग इस्तेमाल कर लोग राहुल गांधी के बयान की निंदा कर रहे है. 

और पढ़ें: अप्सरा रेड्डी महिला कांग्रेस की पहली ट्रांसजेंडर राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त

आगरा में रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर पीएम का निशाना

बता दें कि बुधवार को जयपुर में राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक बयान दिया था. उस बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, 'हमने राहुल गांधी से जवाब देने को कहा है कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया और ट्वीट क्यों किया. उनका बयान काफी शर्मनाक, कामुक और गलत था. इसलिए हमने उन्हें नोटिस भेजा है. उन्हें यह समझाना होगा कि आखिर वो ऐसी बातें कर एक महिला के बार में कहना क्या चाहते हैं.'

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi nirmala-sitharaman Prakash Raj
      
Advertisment