/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/09/RAHULG-93.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- ANI)
लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज जयपुर में किसान रैली कर रहे हैं जिसे विजय रैली भी कहा जा रहा है. कांग्रेस ने इस रैली में दो लाख किसानों के जुटने का दावा किया है जबकि जिस स्टेडियम में यह रैली होनी है उसकी क्षमता 50 से 60 हजार लोगों की ही बताई जा रही है. राहुल गांधी ने रैली के दौरान एक बार फिर राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला और कहा कि चौकीदार ने चोरी की है और रिलायंस को यह डील दिलवाया है. राहुल ने कहा पीएम मोदी सिर्फ बैकफुट पर खेलते हैं लेकिन इस बार चुनाव में जनता फ्रंट फुट पर खेलेगी और उन्हें सत्ता से हटा देगी. किसानों की कर्जमाफी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा हमने सरकार बनने के बाद सिर्फ दो दिन में कर्जमाफी कर दिया लेकिन मोदी सरकार साढ़े चार साल में भी कर्जमाफी नहीं कर पाई.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us