Advertisment

तेलंगाना के मंत्री ने राहुल गांधी को किया चैलेंज, कहा- पहले अमेठी की चार सीट जीतें

केटी रामा राव ने कहा कि राहुल तेलंगाना चुनाव जीतने की बात करने से पहले अमेठी में विधानसभा की चार सीटें जीतें।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
तेलंगाना के मंत्री ने राहुल गांधी को किया चैलेंज, कहा- पहले अमेठी की चार सीट जीतें
Advertisment

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव जीतने की बात करने से पहले अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में विधानसभा की चार सीटें जीतें।

राव ने यह बातें बालनगर में एमएसएमई उद्योगों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। राहुल पर हमला करते हुए कहा, 'वे जहां भी उतरे हैं कांग्रेस के लिए 'असफलता साबित हुए हैं।'

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के पुत्र केटीआर ने कहा, 'बार-बार यह उत्तर प्रदेश और कई अन्य चुनावों में साबित हुआ। राहुल गांधी के हार के रेकॉर्ड को देखते हुए वह राजनीति के लिए असंगत हैं। लोगों ने उन्हें पहले ही भुला दिया है।'

बता दें कि राहुल गांधी ने तेलंगाना दौरे पर गए थे इस दौरान उन्होंने कहा था, 'राज्य का गठन सिर्फ मुख्यमंत्री के परिवार के फायदे के लिए नहीं हुआ है।' वहीं टीआरएस नेता ने राहुल के बयान को 'महासदी का जोक' करार दिया था।

इसे भी पढ़ेेंः उत्तराखंड के चमोली में घुसा संदिग्ध चीनी हेलिकॉप्टर, मामले की जांच शुरू

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi ktr rao
Advertisment
Advertisment
Advertisment