यूपी निकाय चुनाव में जीत का जश्न मना रही बीजेपी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शहीद की बेटी का अपमान करने को लेकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें विजय रुपाणी की रैली में कथित एक शहीद की बेटी को पुलिस जबरन बाहर निकाल रही है।
इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और सीएम विजय रुपाणी पर प्रहार किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, 'बीजेपी का घमंड अपने चरम पर है।‘ परम देशभक्त’ रुपाणीजी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फिंकवा कर मानवता को शर्मसार किया। 15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे और दुत्कार मिली। इंसाफ़ माँग रही इस बेटी को आज अपमान भी मिला। शर्म कीजिए, न्याय दीजिए।'
राहुल गांधी ने यह वीडियो ऐसे समय शेयर किया है जब उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जोरदार जीत हासिल की है और पार्टी इस जीत का जश्न मनाने में लीन है।
ट्रिपल तलाक को खत्म करने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है बिल
गुजरात चुनाव के मद्देनज़र राहुल गांधी बीजेपी पर मुखर है। इससे पहले भी राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा था, 'निजी कंपनियों से ऊंची दरों पर बिजली खरीदकर जनता की कमाई, क्यों लुटाई गई?'
राहुल गांधी ने पूछा था, 'गुजरात में 2002 से 2016 के बीच 62,549 करोड़ रुपये की बिजली ख़रीदकर चार निजी कंपनियों की जेब क्यों भरी गई?'
नोटबंदी और GST के झटके से उबरी अर्थव्यवस्था, 2017-18 की दूसरी तिमाही में 6.3% हुई GDP
ध्यान देने वाली बात है कि बुधवार (29 नवम्बर) से राहुल गांधी ने ट्विटर पर '22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब' नाम से पड़ताल कैंपेन शुरू किया है।
Source : News Nation Bureau