भाजपा पर भड़के राहुल गांधी, कहा- हम सुनिश्चित करेंगे कि अग्निपथ योजना निरस्त की जाए

अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई.

अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
rahul gandhi

rahul gandhi( Photo Credit : ani)

अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई. इस बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, भाजपा देश की सेना को कमजोर कर रही है. राहुल गांधी ने स्कीम को लेकर कहा कि वे देश की सेना को कमजोर कर रहे हैं और वे कहते हैं कि वे राष्ट्रवादी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी को अग्निपथ योजना को वापस लेना होगा. भारत में युवा जानते हैं कि राष्ट्र को मजबूत करने के लिए सच्ची देशभक्ति की आवश्यकता होती है.

Advertisment

हम सुनिश्चित करेंगे कि योजना निरस्त की जाए. राहुल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, वे (भाजपा) 'वन रैंक, वन पेंशन' की बात करते थे, लेकिन अब 'न रैंक और न पेंशन' है. युवा कड़ी मेहनत करेंगे और अपने घरों को वापस जाएंगे. रिटायर होने के बाद उन्हें कोई रोजगार नहीं मिलने वाला है.

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की जांच सामना कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि ईडी और एजेंसियां मुझ पर दबाव नहीं बना पाएंगी. उन्होंने कहा, मुझसे पूछताछ करने वाले अधिकारी जान गए होंगे कि कांग्रेस नेता को डराया या धमकाया नहीं जा सकता है. बीते छह दिनों से ईडी राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा, भाजपा देश की सेना को कमजोर करने में लगी है. 

HIGHLIGHTS

  • पीएम नरेंद्र मोदी को अग्निपथ योजना को वापस लेना होगा: राहुल गांधी
  • कहा, ईडी और एजेंसियां मुझ पर दबाव नहीं बना पाएंगी

Source : News Nation Bureau

राहुल गांधी rahul gandhi Agnipath Protest Rahul Gandhi news BJP Rahul Gandhi Twitter Sonia Gandhi
Advertisment