कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- @INCIndia)
छत्तीसगढ़ दौरे पर गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रमन सिंह सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये और कहा कि सत्ता के लिए आदिवासियों-दलितों को मारा गया।
जगदलपुर में राहुल ने कहा, 'सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में घोटाले किये, आदिवासियों को मारा, छोटे धंधे बंद करवाए, दलितों को मारा।'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, 'इतना जोर से झूठ बोलते हैं जिससेस लोगों को वो सच लगे। सिर्फ सत्ता में आने के लिए बार-बार झूठ बोलते हैं।'
राहुल ने कहा, 'आपको डरने की जरूरत नहीं है। क्यूंकि इस झूठ के ऊपर सिर्फ सच्चाई की जीत होगी और वो सच्चाई आप लोग ही लाओगे।'
Farmers displaced by the Bastar steel plant project,who were neither compensated nor rehabilitated by Govt, met with Congress VP #RGinBastarpic.twitter.com/aSHVekJAUc
— INC India (@INCIndia) July 28, 2017
राहुल जगदलपुर में स्टील प्लांट के कारण विस्थापित किसानों से भी मिले और न्याय दिलवाने की बात कही।
और पढ़ें: नीतीश ने कहा, धर्मनिरपेक्षता की आड़ में पाप छिपाने वालों के साथ नहीं रह सकता
Source : News Nation Bureau