London Remarks Row: माफी के सवाल पर बोले राहुल गांधी - 'मैंने कोई राष्ट्रविरोधी बयान नहीं दिया'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषण को लेकर सत्ता पक्ष ने संसद में जमकर हंगामा किया है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Over London Remarks Row( Photo Credit : File)

Rahul Gandhi On London Remarks Row: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषण को लेकर सत्ता पक्ष ने संसद में जमकर हंगामा किया है. बीजेपी और सहयोगी दल लगातार राहुल गांधी से लंदन में दिए अपने भाषण को लेकर देश से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. इस बीच राहुल गांधी ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है. राहुल गांधी ने एक नीजि चैनल से बातचीत में कहा है कि, 'मैंने लंदन में कोई भी राष्ट्रविरोधी भाषण नहीं दिया है.' सत्तारूढ़ भाजपा ने लंदन में भारत में लोकतंत्र की स्थिति के बारे में चिंता जताने वाले राहुल गांधी के भाषण पर कड़ी आपत्ति जताने के साथ ही उनसे इस संबंध में माफी की मांग की है. 

Advertisment

राहुल गांधी से ये पूछे जाने पर क्या बीजेपी के इस आरोप का जवाब देंगे कि उन्होंने विदेशी धरती पर देश का अपमान किया. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि, 'अगर वे मुझे अनुमति देंगे तो मैं सदन के अंदर बोलूंगा.'

बता दें कि, कई केंद्रीय मंत्रियों ने मांग की है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में अपने भाषणों के लिए राष्ट्र से माफी मांगें, जिसे सरकार की आलोचना के रूप में देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी ने देश को पहुंचाया है नुकसान, नहीं करेंगे माफ : किरेन रिजिजू

क्या बोले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू
इस पूरे मामले पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने भी मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, जो शख्स इस देश में सबसे ज्यादा बोलता है और दिन-रात सरकार को निशाना बनाता है, वह विदेश में कहता है कि उसे भारत में बोलने की आजादी नहीं है.'

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, राहुल गांधी कांग्रेस को भले ही डुबो दें, लेकिन देश का नुकसान और अपमान करने का उनके पास अधिकार नहीं है. अगर ऐसी कोशिश कोई भी करता है तो हम देश के नागरिक के तौर पर चुप नहीं रह सकते. 

HIGHLIGHTS

  • लंदन में दिए भाषण को लेकर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी
  • माफी के सवाल पर बोले राहुल गांधी, 'मैंने कोई राष्ट्रविरोधी टिप्पणी नहीं की'
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, कांग्रेस भले डुबोएं, देश के अपमान में कुछ ना कहें
rahul gandhi Rahul Gandhi news Rahul gandhi remarks Rahul Gandhi On London Speech Row rahul gandhi london remarks
      
Advertisment