भिवंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
आरएसएस पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मानहानि के मुकदमे में भिवंडी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने भिवंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, मैं बहुत खुश हूं आज कि मैं लड़ पा रहा हूं और इनके सामने खड़ा हूं। एक तरफ आजादी की विचारधारा, दूसरी तरफ गुलामी की, जिनसे मैं लड़ रहा हूं। वो हिंदुस्तान के हर व्यक्ति को झुकाना चाहते हैं।'
आपको बता दें कि राहुल गांधी यहीं चुप नहीं हुए उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने जो नोटबंदी का फैसला लिया है, उसने आपको कतार में लाकर खड़ा कर दिया है। आप हर अमीर इंसान को इन लाइनों में खड़ा देख सकते हैं।'
We will raise this issue in parliament; you will see that money he acquires from you,will be used to fill pockets of industrialists: RGandhi pic.twitter.com/MOiCjfFykJ
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा यहां मोदी जी के उद्योगपतियों दोस्तों के खिलाफ कोई भी जांच और कार्रवाई नहीं की जाती है। हमें संसद में इस मुद्दे को उठाना होगा, आपको लगता है कि ये काले धन के पैसे वे हमारे लिए बचा रहे हैं, नहीं ये केवल उद्योगपतियों की जेब भरने के लिए इस्तेमाल किये जाएंगे। मोदी जी आपका सारा पैसा उन्हीं 15 उद्योगपतियों को देंगे, वो उन्हीं लोगों की सरकार चला रहे हैं। मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन आप जानते हैं।
There is no investigation or action taken against Modi ji's industrialists friends: Rahul Gandhi on #demonetisationpic.twitter.com/rKzsdzN35u
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016