पीएम के चहेते उद्योगपतियों पर क्यों नहीं होती कार्रवाई: राहुल गांधी

आरएसएस पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मानहानि के मुकदमे में भिवंडी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला।

आरएसएस पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मानहानि के मुकदमे में भिवंडी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
पीएम के चहेते उद्योगपतियों पर क्यों नहीं होती कार्रवाई: राहुल गांधी

भिवंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

आरएसएस पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मानहानि के मुकदमे में भिवंडी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने भिवंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, मैं बहुत खुश हूं आज कि मैं लड़ पा रहा हूं और इनके सामने खड़ा हूं। एक तरफ आजादी की विचारधारा, दूसरी तरफ गुलामी की, जिनसे मैं लड़ रहा हूं। वो हिंदुस्तान के हर व्यक्ति को झुकाना चाहते हैं।'

Advertisment

आपको बता दें कि राहुल गांधी यहीं चुप नहीं हुए उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने जो नोटबंदी का फैसला लिया है, उसने आपको कतार में लाकर खड़ा कर दिया है। आप हर अमीर इंसान को इन लाइनों में खड़ा देख सकते हैं।'

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा यहां मोदी जी के उद्योगपतियों दोस्तों के खिलाफ कोई भी जांच और कार्रवाई नहीं की जाती है। हमें संसद में इस मुद्दे को उठाना होगा, आपको लगता है कि ये काले धन के पैसे वे हमारे लिए बचा रहे हैं, नहीं ये केवल उद्योगपतियों की जेब भरने के लिए इस्तेमाल किये जाएंगे। मोदी जी आपका सारा पैसा उन्हीं 15 उद्योगपतियों को देंगे, वो उन्हीं लोगों की सरकार चला रहे हैं। मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन आप जानते हैं।

demonetisation PM modi rahul gandhi
Advertisment