कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को इशारों-इशारों में मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि चाहे किसी के पास भी सत्ता हो, वो देश में नफरत फैलाने की कोशिश करेगा तो इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
राहुल गांधी ने चंपारण सत्याग्रह की 100वीं सालगिरह के मौके पर पटना में कहा, 'चाहे किसी के पास भी सत्ता हो, वो देश में नफरत फैलाने की, डराने की कोशिश करेगा तो देश बात मानने के लिए तैयार नहीं होगा।'
उन्होंने कहा, 'गांधी जी जब साउथ अफ्रीका में संघर्ष कर रहे थे, तब उनको यह बात समझ में आयी कि यह जरूरी नहीं कि जिसके पास सत्ता है उसके पास सच्चाई है।'
उन्होंने कहा कि गांधी जी के सीने में जो गोलियां लगी थी वो इसलिए लगी थी क्योंकि वो हिंदुस्तान को जोड़ रहे थे। राहुल ने कहा कि हिंदू होने का मतलब सच्चाई की रक्षा होने का मतलब है।
उन्होंने कहा, 'हिंदू होने का मतलब सच्चाई की रक्षा होने का मतलब है। इस धर्म में और कुछ नहीं हैं, हमारी हर किताब में लिखा है कि हर व्यक्ति का आदर करो, जहां अन्याय दिखे उसके खिलाफ खड़े हो जाओ। गांधी जी ने सिर्फ इस विचारधारा को आगे बढ़ाया।'
राहुल ने कहा, 'गांधीजी समझते थे कि हमारा तिरंगा एक कपड़े का टुकड़ा नहीं है- इसके पीछे रिश्ते हैं, इस तिरंगे के पीछे भाईचारा है, प्यार है।'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'जलियांवाले बाग में ना हिंदू मरे थे, ना मुसलमान ना सिख मरे थे, वहां हिंदुस्तानी मरे थे।'
और पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ट्रिपल तलाक पर चुप रहने वाले अपराधी
और पढ़ें: सोनू निगम बोले, मैं मुस्लिम नहीं फिर भी अजान से उठा, क्या गुंडागर्दी है?
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी ने कहा, जो भी देश में नफरत फैलाने की कोशिश करेगा, इसे देश स्वीकार नहीं करेगा
- राहुल ने कहा, हिंदू होने का मतलब सच्चाई की रक्षा होने का मतलब है
- राहुल गांधी ने चंपारण सत्याग्रह की 100वीं सालगिरह के मौके पर पटना में बोल रहे थे
Source : News Nation Bureau