कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आम आदमी होने के दावे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मोदी केवल अमीरों को गले लगाते हैं न कि किसानों, मजदूरों और जवानों को।
राहुल का यह बयान वैसे समय में सामने आया है जब हाल ही में मोदी ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें प्रोटोकॉल के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि वह आम आदमी हैं।
राहुल ने कहा, 'उनका दावा है कि वह आम आदमी है लेकिन वह केवल समृद्ध लोगों को गले लगाते हैं। मोदी जी, ऐसी क्या बाध्यता है। किसानों, मजदूरों और जवानों को भी गले लगाना उतना ही अहम है।'
कांग्रेस इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी के दुनिया के अन्य राष्ट्राध्यक्षों के गले लगाने को लेकर उन्हें निशाना बना चुकी है। इससे पहले पार्टी ने एक वीडियो जारी कर पीएम के वैश्विक नेताओं के गले लगाने को लेकर मजाक उड़ाया था।
और पढ़ें: दावोस बैठक से पहले WEF की रिपोर्ट जारी, चीन-पाक से नीचे फिसला भारत
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमीरों को गले लगाने का आरोप लगाया है
- राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी केवल समृद्ध लोगों को गले लगाते हैं न कि किसानों, मजदूरों और जवानों को
Source : News Nation Bureau