मोदी के आम आदमी होने के दावे पर राहुल का तंज, कहा-गरीबों को गले नहीं लगाते PM

मोदी के आम आदमी होने के दावे पर राहुल का तंज, कहा-गरीबों को गले नहीं लगाते PM

मोदी के आम आदमी होने के दावे पर राहुल का तंज, कहा-गरीबों को गले नहीं लगाते PM

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
मोदी के आम आदमी होने के दावे पर राहुल का तंज, कहा-गरीबों को गले नहीं लगाते PM

कांग्रेस के प्रेसिडेंट राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आम आदमी होने के दावे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मोदी केवल अमीरों को गले लगाते हैं न कि किसानों, मजदूरों और जवानों को।

Advertisment

राहुल का यह बयान वैसे समय में सामने आया है जब हाल ही में मोदी ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें प्रोटोकॉल के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि वह आम आदमी हैं।

राहुल ने कहा, 'उनका दावा है कि वह आम आदमी है लेकिन वह केवल समृद्ध लोगों को गले लगाते हैं। मोदी जी, ऐसी क्या बाध्यता है। किसानों, मजदूरों और जवानों को भी गले लगाना उतना ही अहम है।'

कांग्रेस इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी के दुनिया के अन्य राष्ट्राध्यक्षों के गले लगाने को लेकर उन्हें निशाना बना चुकी है। इससे पहले पार्टी ने एक वीडियो जारी कर पीएम के वैश्विक नेताओं के गले लगाने को लेकर मजाक उड़ाया था।

और पढ़ें: दावोस बैठक से पहले WEF की रिपोर्ट जारी, चीन-पाक से नीचे फिसला भारत

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमीरों को गले लगाने का आरोप लगाया है
  • राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी केवल समृद्ध लोगों को गले लगाते हैं न कि किसानों, मजदूरों और जवानों को

Source : News Nation Bureau

PM modi rahul gandhi
      
Advertisment