होली के दिन कांग्रेस छोड़ने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को बीजेपी जॉइन कर लिया. बीजेपी जॉइन करने के बाद अपने संबोधन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने न तो सोनिया गांधी का नाम लिया, न राहुल गांधी का और न ही कमलनाथ का. इसके बावजूद उन्होंने कांग्रेस और उसकी नीतियों पर करारा प्रहार किया.
ये भी पढ़ें- भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में राज्यसभा उम्मीदवार का ऐलान किया, जानें कौन है प्रत्याशी
बीजेपी जॉइन करने के बाद सिंधिया ने कांग्रेस पर किया हमला
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं, जो जीवन बदलकर रख देते हैं. मेरे जीवन में ऐसे दो दिन आए. 30 सितंबर 2001 को मैंने अपने पूज्य पिताजी को खोया. यह जीवन बदलने का दिवस था और उसी के साथ दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 को जीवन में नई परिकल्पना और नया मोड़ का सामना करके मैंने एक फैसला किया. मैंने सदैव माना कि हमारा लक्ष्य इस भारत में जनसेवा होना चाहिए. और राजनीति केवल उस लक्ष्य की पूर्ति करने का एक माध्यम होना चाहिए. उससे अधिक कुछ नहीं.''
ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कल
राहुल गांधी ने कहा- सिंधिया के साथ थे अच्छे संबंध
सिंधिया के बीजेपी जॉइन करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बातचीत में कहा कि उनके ज्योतिरादित्य के साथ काफी अच्छे संबंध थे. राहुल ने कहा कि सिंधिया कभी-भी उनके घर आ-जा सकते थे. बता दें कि इससे पहले सिंधिया ने कहा था कि उन्होंने कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई बार मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया था.
Source : News Nation Bureau