/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/06/14-Rahul.jpg)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- PTI )
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को आर्थिक मोर्चे पर विफल बताते हुए तंज कसे।
उन्होंने कहा कि मोदी-जेटली की बेहतरीन जोड़ी ने भारत को 'ग्रॉस डिवाइसिव पॉलिटिक्स'-जीडीपी (सकल विभाजनकारी राजनीति) दी है। राहुल ने ट्विट कर आर्थिक डाटा साझा किया।
उन्होंने कहा, 'देश में नया निवेश पिछले 13 सालों से सबसे निचले स्तर पर है। बैंक क्रेडिट ग्रोथ 63 साल के निचले स्तर पर चली गई है। इसके अलावा रोजगार निर्माण पिछले आठ सालों के सबसे निम्नतम स्तर पर है तो कृषि सेक्टर 1.7 फीसदी तक नीचे गिर गई है।'
उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटा 8 सालों के सबसे निचले स्तर पर है।
FM Jaitley’s genius combines with Mr Modi’s Gross Divisive Politics (GDP) to give India:
New Investments: 13 year ⬇
Bank credit Growth: 63 year ⬇
Job creation: 8 year ⬇
Agriculture GVA growth: 1.7%⬇
Fiscal Deficit: 8 year🔺
Stalled Projects 🔺https://t.co/bZdPnREYiE— Office of RG (@OfficeOfRG) January 6, 2018
हाल ही में कांग्रेस की कमान संभालने वाले राहुल ने शुक्रवार को लोकपाल को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा, बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल, जनता पूछे एक सवाल, कब तक बजाओगे 'झूठी ताल'?
बीत गए चार साल
नहीं आया लोकपाल
जनता पूछे एक सवाल
कब तक बजाओगे 'झूठी ताल'?Are the ‘defenders of democracy’ & ‘harbingers of accountability’ listening?#FindingLokpalpic.twitter.com/v9Kc2Io3Ur
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 5, 2018
आपको बता दें कि अन्ना आंदोलन के आगे झुकते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2013 में लोकपाल कानून को मंजूरी दी थी।
और पढ़ें: अमेरिका ने पाक की 2 अरब डॉलर की सुरक्षा मदद पर लगाई रोक
हालांकि अब तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं हो पाई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद वह लोकपाल की नियुक्ति करेगी।
लोकपाल के मौजूदा स्वरूप को लागू करने में सबसे बड़ा रोड़ा लोकपाल की नियुक्ति करने वाली चयन समिति में नेता प्रतिपक्ष को शामिल करने को लेकर माना जा रहा है। आपको बता दे कि लोकसभा में आधिकारिक तौर पर कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं है।
और पढ़ें: आधार के जरिए 80,000 'फर्जी' शिक्षकों का पता चला- प्रकाश जावडे़कर
HIGHLIGHTS
- राहुल का तंज, मोदी-जेटली की जोड़ी ने भारत को ग्रॉस डिवाइसिव पॉलिटिक्स दी
- कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, देश में नया निवेश पिछले 13 सालों से सबसे निचले स्तर पर है
Source : News Nation Bureau