हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को सरकार बनाने पर बधाई दी है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने जीत के लिए बीजेपी को बधाई देते हुए लिखा, 'कांग्रेस पार्टी जनाधार को स्वीकार करती है और बीजेपी को बधाई देती है। हिमाचल और गुजरात की जनता का मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं शुक्रिया करता हूं।'
राहुल ने आगे लिखा, 'मेरे भाईयो-बहनों, आप सबने मुझे गर्व महसूस करवाया है। आप अपनी इस लड़ाई में विपक्षियों से अलग थे क्योंकि आपने गुस्से की लड़ाई के खिलाफ प्रतिष्ठा के साथ लड़ा। आपने सबको बताया कि कांग्रेस की सबसे बड़ी पहचान उसकी शिष्टता है।'
आपको बता दे कि गुजरात और हिमाचल के चुनाव में बीजेपी की जीत लगभग तय हो गई है। दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने ली हार की जिम्मेदारी
- कांग्रेस के हाथ से निकला हिमाचल, गुजरात में बीजेपी