ट्रंप के बयान पर बोले राहुल गांधी- इंडिया फर्स्ट-इंडियन्स फर्स्ट की नीति अपनाएं पीएम मोदी, नहीं तो...

कांग्रेस ने मलेरिया की दवा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'जवाबी कार्रवाई' वाले बयान की पृष्ठभूमि में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकते हुए 'इंडिया फर्स्ट- इंडियन्स फर्स्ट' की नीति पर अमल करें

कांग्रेस ने मलेरिया की दवा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'जवाबी कार्रवाई' वाले बयान की पृष्ठभूमि में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकते हुए 'इंडिया फर्स्ट- इंडियन्स फर्स्ट' की नीति पर अमल करें

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rahul gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीज की संख्या बढ़ रही है. इसी क्रम में कांग्रेस (Congress) ने मलेरिया की दवा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'जवाबी कार्रवाई' वाले बयान की पृष्ठभूमि में मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकते हुए 'इंडिया फर्स्ट- इंडियन्स फर्स्ट' की नीति पर अमल करना चाहिए. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्रंप के बयान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर परोक्ष रूप से तंज कसते हुए यह सवाल भी किया कि 'मित्रों' में प्रतिशोध की भावना कैसे हो सकती है?.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःविज्ञापनों का खर्च रोकें और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट स्थगित करें, सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया कि ‘मित्रों’ में प्रतिशोध की भावना? भारत को सभी देशों की सहायता के लिए तैयार रहना चाहिए, लेकिन सबसे पहले जान बचाने की सभी दवाइयां और उपकरण अपने देश के कोने-कोने तक पहुंचना अनिवार्य है. गौरतलब है कि मोदी ने ट्रंप के भारत दौरे पर उन्हें मित्र कहकर संबोधित किया था.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारत को न कोई डरा सकता और न झुका सकता. आज भारत को कोरोना से लड़ने और जीतने की जरूरत है. इसमें जीवनरक्षक दवाइयां सबसे प्रभावी हैं. उन्होंने कहा कि किसी विदेशी ताकत के दबाव में झुककर या उससे डरकर जीवनरक्षक दवाओं का निर्यात करना राष्ट्रधर्म की अनुपालना नहीं हो सकता है.

सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी, हमारा अनुरोध है कि जीवनरक्षक दवाओं के निर्यात में ''इंडिया फर्स्ट और इंडियन्स फर्स्ट'' की नीति अपनाइए. यही सच्चा राष्ट्रधर्म है. ट्रंप ने भारत से ''हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन'' की मांग दोहराते हुए कहा है कि अगर भारत इस दवा की आपूर्ति करता है तो ठीक, वरना हम जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःअशोक गहलोत का बड़ा फैसला- राजस्थान में भी चरणबद्ध ढंग से खोला जाएगा लॉकडाउन

इससे पहले गत रविवार को ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर आग्रह किया था कि भारत अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन उपलब्ध कराए. अमेरिका इन दिनों कोरोना महामारी का सामना कर रहा है. हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल मलेरिया के उपचार के लिए होता है. कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में भी कहीं-कहीं इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. भारत इस दवा का प्रमुख निर्यातक है.

PM modi rahul gandhi covid-19 corona-virus coronavirus Congress Leader Donald Trump
      
Advertisment