राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार लोकतंत्र से छुटकारा पाना चाहती है, क्योंकि...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र से छुटकारा पानी चाहती है. उन्होंने ट्विटर पर दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सुधार, चोरी के जैसा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र से छुटकारा पानी चाहती है. उन्होंने ट्विटर पर दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सुधार, चोरी के जैसा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rahul gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र से छुटकारा पानी चाहती है. उन्होंने ट्विटर पर दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सुधार, चोरी के जैसा है. गांधी ने ट्वीट किया कि श्रीमान मोदी के कार्यकाल में सुधार, चोरी के जैसा है, इसलिए वे लोकतंत्र से छुटकारा पाना चाहते हैं.

Advertisment

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के मंगलवार को एक डिजिटल कार्यक्रम में बयान देने के बाद गांधी ने ट्वीट किया. नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने मंगलवार को कहा था कि भारत में ‘कुछ ज्यादा ही लोकतंत्र है’ जिसके कारण यहां कड़े सुधारों को लागू करना कठिन होता है.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि देश को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए और बड़े सुधारों की जरूरत है. स्वराज्य पत्रिका के कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिये संबोधित करते हुए कांत ने कहा था कि पहली बार केंद्र ने खनन, कोयला, श्रम, कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में कड़े सुधारों को आगे बढ़ाया है. अब राज्यों को सुधारों के अगले चरण को आगे बढ़ाना चाहिए.

Source : Bhasha

president-ram-nath-kovind congress farmer-protest-latest-news farmer-protest rahul ganbhi
Advertisment