Advertisment

राहुल गांधी बोले, कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को रिमोट कंट्रोल कहना बड़ा अपमान

राहुल गांधी ने कहा कि देश में नफरत के लिए भाजपा और आरएसएस जिम्मेदार है. भाजपा नफरत फैलाकर देश को बांटने का काम कर रही है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
rahul gandhi

rahul gandhi( Photo Credit : ani )

Advertisment

कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा जारी है. इस यात्रा के तहत कर्नाटक पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि देश में नफरत के लिए भाजपा और आरएसएस (RSS) जिम्मेदार है. भाजपा नफरत फैलाकर देश को बांटने का काम कर रही है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ( Malikarjuna Karge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) की उम्मीदवारी पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये दोनों कद्दावर नेता हैं. उनकी अपनी समझ है. इन्हें रिमोट कंट्रोल कहना बड़ा अपमान होगा.

हाल ही में पीएफआई (PFI) पर पाबंदी से जुड़े सवाल को लेकर राहुल गांधी का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि नफरत को फैलाने वाल शख्स कौन है, वह कहा से आता है. नफरत और हिंसा को फैलाना एक राष्ट्र विरोधी काम है. हम इस तरह के लोगों के खिलाफ लड़ाई करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा देश को तोड़ने में लगी है, वहीं कांग्रेस जोड़ने मेें लगी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा देश को बांटने में लगी है. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस ने अंग्रेजों की मदद की थी. अंग्रेजो ने सावरकर को वजीफा दिया था. भारत की आजादी में आरएसएस कही नहीं दिखती. कांग्रेस और उसके नेताओं ने आजादी को लेकर लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि आजादी को लेकर कांग्रेस नेता जेल भी गए. उन्होंने कहा कि हम नई शिक्षा नीति का विरोध करते हैं. यह हमारे इतिहास को विकृत करती है. हम विकेंद्रीकरण शिक्षा प्रणाली चाहते हैं. यह हमारी संस्कृति को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि देश बेरोजगारी के चरम पर है.

HIGHLIGHTS

  • नफरत और हिंसा को फैलाना एक राष्ट्र विरोधी काम है: राहुल गांधी
  • आजादी को लेकर कांग्रेस नेता जेल गए, RSS ने अंग्रेजों की मदद की
  • कहा, हम नई शिक्षा नीति का विरोध करते हैं

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi राहुल गांधी Rahul Gandhi news
Advertisment
Advertisment
Advertisment