New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/20/rahul-and-modi-65-5-58.jpg)
PM नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
PM नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीएसटी मुद्दे पर 'झटका' दिया है और मोदी अब कांग्रेस द्वारा पूर्व में दिए गए सुझाव को लागू करना चाहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहा.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस ने आखिरकार नरेंद्र जी को 'गब्बर सिंह टैक्स' पर गहरी नींद से जगा दिया है. हालांकि अभी भी सुस्ती बनी हुई है लेकिन अब वह उसे क्रियान्वित करना चाहते हैं, जिसे उन्होंने पहले कांग्रेस पार्टी का 'महा बेवकूफी भरा विचार' कहा था. देर आए दुरुस्त आए नरेंद्र जी!'
The Congress Party has finally jolted Narendra Ji from his deep slumber on Gabbar Singh Tax.
Though still drowsy, he now wants to implement what he had earlier called the Congress Party’s, “Grand Stupid Thought”.
Better late then never Narendra Ji!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 20, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में एक समारोह कहा कि सरकार 99 फीसदी सामानों को 18 फीसदी जीएसटी स्लैब में या उससे नीचे लाने के बारे में विचार कर रही है. राहुल की जीएसटी पर यह टिप्पणी मोदी के बयान के दो दिनों बाद आई है.
और पढ़ें : पश्चिम बंगाल सरकार को करारा झटका, कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीजेपी की रथयात्रा को दी हरी झंडी
मोदी ने कहा था, 'जीएसटी से पहले पंजीकृत उद्योगों की संख्या 65 लाख थी, जिसमें अब 55 लाख की बढ़ोतरी हुई है. आज जीएसटी प्रणाली काफी हद तक स्थापित हो चुकी है और हम एक ऐसी प्रणाली की दिशा में काम कर रहे हैं, जहां 99 फीसदी वस्तुओं को 18 फीसदी के कम के स्लैब में लाया जा सकता है.'
Source : IANS