राहुल गांधी को फिर याद आए ज्योतिरादित्य सिंधिया शेयर की तस्वीर, कही ये बात

सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को उनकी फिर याद आई है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Sonia Gandhi

फाइल फोटो( Photo Credit : News State)

जबरदस्त हाईवोल्टेज ड्रामें के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को उनकी फिर याद आई है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पुरानी फोटो रीट्वीट की है. इसमें राहुल गांधी के साथ ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ दिख रहे हैं.

Advertisment

राहुल गांधी की ओर से रीट्वीट की गई इस फोटो के साथ में कैप्‍शन लिखा है, 'धैर्य और समय, दो सबसे शक्तिशाली योद्धा होते हैं - लियो टॉल्‍सटॉय.'

यह भी पढ़ें- BJP में शामिल हुए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्‍यता

बता दें कि एक समय ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया राहुल गांधी के सबसे करीबी नेताओं में से एक थे. उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा है कि ज्‍योतिरादित्‍य अकेले ऐसे मित्र हैं, जो कभी भी घर पर आ सकते हैं. राहुल ने कहा कि वो पहले भी आ सकते थे.

दरअसल राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि सिंधिया खेमे की ओर से आरोप है कि वह आपसे मुलाकात करना चाह रहे थे, लेकिन मुलाकात हो नहीं पा रही थी. इस पर राहुल गांधी ने कहा, ज्‍योतिरादित्‍य और मैं साथ में पढ़े हैं. वह मेरे ऐसे अकेले मित्र हैं जो कभी भी घर आ सकते हैं.

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सिंधिया ने पार्टी दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ली. बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ते वक्त मन को दुखी और व्यथित बताया. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद किया. सिंधिया ने कहा मैं नड्डा जी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया.

Source : News State

rahul gandhi Jyotiraditya Scindia change Twitter Status
      
      
Advertisment