logo-image

SSC पेपर लीक मामलाः प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले राहुल गांधी, सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एसएससी परीक्षा में धांधली के आरोप को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे।

Updated on: 16 Mar 2018, 06:20 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एसएससी परीक्षा में धांधली के आरोप को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने सीजीओ कॉम्पलेक्स पहुंचे। छात्रों से मिलकर उन्होंने पर्चा लीक होने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

छात्रों से मिलकर राहुल गांधी ने उनकी समस्या जानी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एसएससी का पर्चा लीक होने के मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'युवाओं के भविष्य से खेलना बंद करें। क्या रोजगार केवल अमीरों के लिए है।'

बता दें कि एसएससी परीक्षा में अनियमितता को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज प्रदर्शन का 18वां दिन है।

इससे पहले वह ट्विटर के जरिए भी इस घोटाले पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'नाक के नीचे होता SSC महाघोटाला, साहेब बताएं इसपर पर्दा क्यों डाला?'

इसे भी पढ़ेंः शायराना अंदाज में राहुल का बीजेपी पर हमला कहा-SSC का महाघोटाला इस पर पर्दा क्यों डाला?

राहुल ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा था, 'जुमला था हर साल 2 करोड़ रोजगार, ऊपर से वैकेंसियों का वार'। रोजगार के अलावा राहुल ने अपने ट्वीट में एसएससी घोटाले को लेकर भी निशाना साधा था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें