अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी, नुक्कड़ सभाओं को करेंगे संबोधित

एक तरफ अमित शाह आज वाराणसी और मिर्ज़ापुर के दौरे पर होंगे तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे।

एक तरफ अमित शाह आज वाराणसी और मिर्ज़ापुर के दौरे पर होंगे तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी, नुक्कड़ सभाओं को करेंगे संबोधित

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

यूपी में आज का दिन राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से काफी हलचल भरा रहने वाला है।

Advertisment

एक तरफ अमित शाह आज वाराणसी और मिर्ज़ापुर के दौरे पर होंगे तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे।

इस दौरान राहुल यहां कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही सांसद निधि से निर्मित-निमार्णाधीन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने बताया कि राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे की सूचना मिली है।

सूत्रों के मुताबिक, अपने अमेठी दौरे में राहुल किसानों से मुलाकात करेंगे और बहादुरपुर में मृत किसान के परिजनों से भी मिलेंगे। इसके साथ ही वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें बूथवार जिम्मेदारी भी सौंपेंगे।

राहुल को 14 जून को ही दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आना था, लेकिन ईद त्योहार और सुरक्षा के मद्देनजर यह दौरा स्थगित कर दिया गया था।

और पढ़ें- वाराणसी दौरे पर अमित शाह, पार्टी की रणनीति पर करेंगे मंथन

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi amit shah Amethi varanasi mirzapur rahul gandhi amethi visit
Advertisment