Rahul Speech in Parliament: ओम बिरला पर बोले राहुल गांधी, 'PM मोदी के सामने झुक जाते हैं...'

आज लोकसभा का सत्र काफी हंगामेदार रहा.. पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आमने सामने नजर आए. वहीं इस सत्र में ऐसी तमाम सारी चीजें पेश आई, जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
rahul gandhi

rahul gandhi( Photo Credit : social media)

आज लोकसभा का सत्र काफी हंगामेदार रहा.. पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आमने सामने नजर आए. वहीं इस सत्र में ऐसी तमाम सारी चीजें पेश आई, जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा. ऐसा ही कुछ हुआ, जब राहुल गांधी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से हाथ मिलाकर लौटे. दरअसल राहुल गांधी ने स्पीकर बिरला पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि, जब उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से हाथ मिलाया तो वह सीधे खड़े थे, लेकिन जब पीएम मोदी ने बिरला से हाथ मिलाया तो वह झुक गए...

Advertisment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसपर तंज कसते बोले- "अध्यक्ष महोदय, जब आपको कुर्सी पर बैठाया गया, तो मैं आपके साथ आपकी कुर्सी तक चला गया. आप लोकसभा के अंतिम मध्यस्थ हैं. आप जो कहते हैं वह मूल रूप से भारतीय लोकतंत्र को परिभाषित करता है." 

राहुल गांधी ने कहा- "अध्यक्ष महोदय, कुर्सी पर दो लोग बैठे हैं, लोकसभा अध्यक्ष और श्री ओम बिरला. जब मैंने आपसे हाथ मिलाया तो आपने सीधे खड़े होकर मुझसे हाथ मिलाया. जब मोदी जी ने आपसे हाथ मिलाया तो आप झुक गये.'' 

कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गांधी पर कुर्सी का अपमान करने का आरोप लगाया. 

वहीं इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने खुद राहुल गांधी की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन के नेता हैं. मेरा संस्कार कहता है कि, जो हमसे बड़े हैं उन्हें झुक के नमस्कार करो और बराबर वालो से सीधे खड़े होके"

हालांकि ये मामला यहीं नहीं थमा, बाद में राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला की सफाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि- वह बिरला के शब्दों का सम्मान करते हैं, लेकिन इस सदन में अध्यक्ष से बड़ा कोई नहीं है. 

Source : News Nation Bureau

rahul gandh indian-democracy Congress Leader Lok Sabha
      
Advertisment